Narendra Modi Birthday: नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ग्रहों की बदलेगी चाल, क्या 2024 में मोदी बन सकेंगे प्रधानमंत्री?

ऋतु सिंह | Updated:Sep 17, 2023, 05:56 AM IST

PM Narendra Modi Birthday

रविवार, 17 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री अपना 73वां जन्मदिन मनाएंगे. इस दिन ग्रहों की चाल में बदलाव होने की संभावना है. सूर्य कन्या राशि में गोचर करेगा जिसका असर उनके राजनैतिक करियर पर पड़ेगा.

डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था. उनकी जन्मतिथि मोदी को मेहनती और अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित बनाती है. जब हम जन्म लेते हैं तो ग्रह की स्थिति जीवन भर हमें प्रभावित करती है. इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाद्रपद शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि को अपना 73वां जन्मदिन मनाएंगे.

17 सितंबर 2023 को सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करेगा. चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मौजुमदार से जानिए इन ग्रहों की चाल आने वाले साल में मोदी जी की कुंडली पर क्या असर डालने वाली है.

ग्रहों की बदलती चाल का प्रभाव

इस रविवार 17 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री अपना 73वां जन्मदिन मनाएंगे. इस दिन ग्रहों की चाल में बदलाव होने की संभावना है. सूर्य कन्या राशि में गोचर करेगा जिसका असर उनकी आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा. बचत बढ़ाने के भी कई मौके हैं. अष्टम भाव में सूर्य की दृष्टि इस बात का संकेत देती है कि विज्ञान और शोध कार्यों से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है. देश के प्रधानमंत्री की ग्रह चाल का असर भी लोगों के जीवन पर पड़ता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मूलांक और भाग्यांक

जन्मतिथि 17 सितंबर 1950 के अनुसार पीएम मोदी का मूलांक 8 और शुभ अंक 5 है. मूलांक 8 वाले अधिकांश लोग 40 वर्ष की आयु के बाद सफलता प्राप्त करना शुरू करते हैं. इसका उदाहरण मोदी जी हैं, जिन्हें 40 साल की उम्र के बाद प्रसिद्धि मिलनी शुरू हुई. हालांकि इससे पहले उन्होंने काफी मेहनत की थी.

शनि अंक 8 ईमानदारी का अंक है, आपको सदैव अपनी मेहनत का फल मिलेगा. यह नरेंद्र मोदी की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि वह आज इस मुकाम पर हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि को कार्यों और निर्णयों का दाता बताया गया है. प्रधानमंत्री मोदी में 8वें गुण का प्रभाव साफ नजर आ रहा है. शनि को परिश्रम का कारक भी माना जाता है. यह जितना आपको संघर्ष कराता है, उतना ही आपको सफलता भी दिलाता है. ऐसा कहा जाता है कि शनि शून्य को नायक और नायक को शून्य बना देता है. वे आपको आपके कार्यों का फल भी तुरंत देते हैं.

नरेंद्र मोदी का मूलांक 8 से कनेक्शन

ग्रहों की स्थिति कहती है कि अगला साल पीएम मोदी का ही साल है. 2024 का मूलांक भी 8 है और मोदी ने आज तक सारी सफलता इसी मूलांक में हासिल की है. जब मोदी जी चौथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो शपथ ग्रहण की तारीख 26 दिसंबर यानि 8 तारीख थी. जिसके चलते उन्हें लगातार सफलता मिलती रही.

2014 लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की तारीख 26 मार्च (2+6=8) है. पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की तिथि - 26 मई. नोटबंदी के फैसले की तारीख- 8 नवंबर. लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी के नामांकन की तारीख 26 अप्रैल 2019 है. इसी तरह, ऐसी कई तारीखें हैं जो संख्या 8 से मेल खाती हैं. इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं कि मोदी ही भविष्य के साझेदार हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 में भी जीत का परचम लहरा सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

narendra modi birthday 17 September Modi Birthday planet retrograde on modi birthday