Do's and Don'ts in Paush Maas: पौष मास में खानपान से लेकर पूजा-पाठ के बदल चुके है नियम

ऋतु सिंह | Updated:Dec 14, 2022, 09:21 AM IST

Do's and Don'ts in Month of Paush: कल से शुरू हो रहा पौष मास, खानपान से लेकर पूजा-पाठ के बदलेंगे नियम

Paush Month : 9 दिसंबर से पौष मास शुरू हो रहा है और इस मास में कुछ कार्य वर्जित माने गए हैं.

डीएनए हिंदीः पौष मास हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस मास में जहां कुछ कार्य करना शुभ होता है वहीं कई काम करना बेहद अशुभ माना जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार ये दसवां मास होता है. इस मास में भगवान सूर्य के साथ भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व माना गया है. 

बता दें कि इस मास में पितरों को तर्पण भी देने का खास पुण्य मिलता है. यही कारण है कि इसे  छोटा पितृ पक्ष मास भी कहा जाता है.इसलिए इस माह में पिंडदान, श्राद्ध, तर्पण करना शुभ होता है. ऐसा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद पूरे वंश को मिलता है. पौष मास में कुछ कामों को करना शुभ माना जाता है और कुछ कामों को करने की सख्त मनाही होती है. तो चलिए जानें कि पौष मास में क्या करना चाहिए और क्या नहीं..

Unlucky Plants For Home: घर में भूलकर भी न लगाएं ये 5 पौधे, रूठ जाएंगी खुशियां, आएगी गरीबी 

कब से कब तक पौष मास 2022
हिंदू पंचांग के अनुसार, 9 दिसंबर से शुरू हो रहा है जो नए साल में 7 जनवरी 2023 को समाप्त होगा.

पौष मास में करें ये काम

आज गुजरात में इस पार्टी की बनने जा रही सरकार, ज्योतिष से जानिए BJP या AAP किसके हाथ आएगी बागडोर

पौष मास में न करें ये काम

Evil Eye Sign: बुरी नजर का संकेत हैं ये घटनाएं, घर-परिवार और बच्चों पर लगी टोक ऐसे उतारें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Paush Month Surya Puja Bhagwan Vishnu Paush Maas Rule