Sakat Chauth Moon Rise Time: आज इस समय निकलेगा सकट चौथ का चांद, जानें अपने शहर में चंद्रोदय का सही समय

ऋतु सिंह | Updated:Jan 10, 2023, 12:01 PM IST

Sakat Chauth Moon Rise Time: आज इस समय निकलेगा सकट चौथ का चांद

Sakat Chauth Chand uday time: कृष्ण चतुर्थी के दिन ही माघी सकट चौथ व्रत होता है और आज माताएं अपनी संतान के लिए निर्जला व्रत रख रही हैं.

डीएनए हिंदीः आज सकट चौथ पर चांद के उदय होने के बाद ही व्रत खोला जाएगा. सकट चौथ को भी 
तिलकुटा चौथ भी कहते हैं. सकट चौथ पर सवार्थ सिद्धि, प्रीति और आयुष्मान योग बन रहा है. चतुर्थी तिथि 10 जनवरी की दोपहर 9:34 से शुरू होकर 11 जनवरी को सुबह 11:23 बजे तक रहेगी.

वैसे तो सकट चौथ के लिए उदया तिथि 11 जनवरी को प्राप्त हो रही है लेकिन संकष्टी चतुर्थी पर चंद्रमा की पूजा का खास विधान है.इसलिए सकट चौथ का व्रत मंगलवार को ही किया जाएगा. तो चलिए जान लें कि आज आपके शहर में चांद कब निकलेगा. 

संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए आज रखा जाएगा सकट चौथ, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

यहां जानें आपके शहर में कब दिखेगा चांद

जयपुर में 20:49 बजे चांद के दर्शन होंगे
दिल्ली में: 08:41 PM 
उदयपुर राजस्थान: 08:50 PM 
भोपाल मध्य प्रदेश : 08:48 PM 
कानपुर- 09:21 
लखनऊ- 08:56 
वाराणसी- 09:08 
गाजियाबाद- 09:36 
पटना- 09 बजे 

सकट चौथ पर आज यहां पढ़ें गणपति जी की आरती और मंत्र, संतान और घर सुख समृद्धि से रहेगा भरा

रांची- 08:55 
बरेली- 09:28 
भागलपुर- 08:51  
प्रयागराज- 09:13 
मेरठ-09:36 
गया- 08:59 
मुंबई- 09:40 
इंदौर- 09:33 
पुणे- 09:35

Sakat Chauth Vrat Katha: इस व्रत कथा के बिना अधूरा है सकट चौथ का व्रत, जानिए चंद्रोदय का समय  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Sakat Chauth Sakat Chauth Chand uday time today Chandroday Time