डीएनए हिंदीः आज माघ कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि सुबह 9 बजकर 40 मिनट तक रहेगी और उसके बाद तृतीया लगेगी. सुबह 10 बजकर 31 मिनट तक विष्कुम्भ योग रहेगा, उसके बाद प्रीति योग होगा. साथ ही आज से अगले दिन यानी मंगलवार 10 जनवरी सुबह 9 बजकर 1 मिनट आश्लेषा नक्षत्र रहेगा. आज पृथ्वी लोक की भद्रा है। ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से जानिए रविवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त क्या है.
सोमवार, 09 जनवरी 2023
तिथि कृष्ण तृतीया
नक्षत्र अश्लेषा
करण वणिज
पक्ष कृष्ण पक्ष
योग प्रीति 11:08:30 AM, 10 जनवरी
दिन सोमवार
सूर्य एवं चन्द्र गणना
सूर्योदय सूर्यास्त 06:53:12 AM 05:29:15 PM
चंद्र उदय चन्द्रास्त 07:33:58 PM 08:40:50 AM
चंद्र राशि कर्क
ऋतु -हेमंत
हिन्दू मास एवं वर्ष शक संवत् 1944
विक्रम संवत् 2079
माह-अमान्ता पौष
माह-पुर्निमान्ता माघ
अशुभ मुहूर्त
राहु काल 08:12:43 AM to 09:32:13 AM
यंमघन्त कालं 10:51:43 AM to 12:11:13 PM
गुलिकालं 01:30:44 PM to 02:50:14 PM
शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त 11:50:00 AM to 12:32:00 PM
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.