डीएनए हिंदीः आज 16 जुलाई रविवार को ग्रहों की दशा और आपकी राशि की स्थिति क्या संयोग पैदा कर रही है. चलिए जानें आर्थिक स्थिति से लेकर करियर, स्वास्थ्य और परिवार संग कैसा रहेगा आपका दिन.
मेष राशि
"ॐ कलीं गोलोक पतये नमः
पूजा-पाठ में मन लगेगा.आज अपने आप में काफी ऊर्जा रहेगी . व्यवसाय ठीक चलेगा. झंझटों में न पड़ें. उधार दिया धन मिलने से राहत हो सकती है. जीवनसाथी का सहयोग उलझे मामले सुलझाने में सहायक हो सकेगा. वाहन सावधानी से चलाएँ. कोर्ट-कचहरी में अनुकूलता रहेगी. कुशंगति से हानी हो सकती हैं.
वृषभ राशि
'ॐ नमः शिवाय नम:'
मान-सम्मान मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें. कार्यक्षमता एवं कार्यकुशलता बढ़ेगी. कर्म के प्रति पूर्ण समर्पण व उत्साह रखें. व्यापार में नई योजनाओं से लाभ होगा.
मिथुन राशि
"ॐ अं अंगारकाय नम:'
परिवार की समस्याओं का समाधान हो सकेगा. व्यापार में नई योजनाएँ बनेंगी. व्यापार अच्छा चलेगा. राजकीय बाधा दूर होकर लाभ होगा. सामाजिक प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. क्रोध पर नियंत्रण रखें. लाभ होगा. रुके हुए काम समय पर पूरे होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा.
कर्क राशि
"ॐ कें केतवे नम:'
निवेश व नौकरी लाभ देंगे. व्यापार अच्छा चलेगा. कार्य के विस्तार की योजनाएँ बनेंगी. रोजगार में उन्नति एवं लाभ की संभावना है. भूमि व भवन संबंधी कार्य लाभ देंगे. रोजगार मिलेगा. शत्रु भय रहेगा. पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी. लाभदायक समाचार मिलेंगे.
सिंह राशि
"ॐ कलीं कृष्णाय नम:'
व्यवसाय ठीक चलेगा.सत्कर्म में रूचि बढ़ेगी. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. धन प्राप्ति के योग हैं . विवाद न करें. सामाजिक एवं राजकीय ख्याति में अभिवृद्धि होगी. आर्थिक अनुकूलता रहेगी. रुका धन मिलने से धन संग्रह होगा. राज्यपक्ष से लाभ के योग हैं.आज आपका मूड खराब हो सकतें हैं .
कन्या राशि
'ॐ चं चन्द्रमसे नम:'
आज जोखिम व जमानत के कार्य टलें .आपने काम से काम रखें . संतान के व्यवहार से कष्ट होगा. सहयोगी मदद नहीं करेंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें. शत्रु सक्रिय रहेंगे. शोक समाचार मिल सकता है. थकान महसूस होगी. व्यावसायिक चिंता रहेगी. व्ययों में कटौती करने का प्रयास करें. वाहन चलाते समय सावधानी रखें.
तुला राशि
'ॐ अं अंगारकाय नम:'
आज सेहत के प्रति लापरवाही न करें . कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. व्यापार के कार्य से बाहर जाना पड़ सकता है. रोमांस में समय बीतेगा. मेहनत का फल मिलेगा. कार्यपद्धति में विश्वसनीयता बनाएँ रखें. धनार्जन होगा.
वृश्चिक राशि
'ॐ शं शनैश्चराय नम:'
आज का भविष्य : स्वाभिमान बना रहेगा. नई योजनाओं की शुरुआत होगी. संतान की प्रगति संभव है. भूमि व संपत्ति संबंधी कार्य होंगे. अतिथियों का आवागमन रहेगा. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. पूर्व कर्म फलीभूत होंगे. परिवार में सुखद वातावरण रहेगा. व्यापार में इच्छित लाभ होगा.
धनु राशि
"ॐ शं शनैश्चराय नम:'
आज का भविष्य : आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. जोखिम न लें. क्रोध एवं वाणी पर संयम रखें. सत्कार्य में रुचि बढ़ेगी. पारिवारिक पूर्ण सहयोग मिलेगा. बेरोजगारी दूर होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. व्यावसायिक चिंताएँ दूर होंगी.
मकर राशि
'ॐ सों सोमाय नम:'
आज का भविष्य : कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. धैर्य एवं संयम बना रहेगा. व्ययवृद्धि होगी. तनाव रहेगा. अपरिचितों पर विश्वास न करें. प्रयास में आलस्य व विलंब नहीं करना चाहिए. रुके हुए काम समय पर होने की संभावना है. विरोधी परास्त होंगे. यात्रा कष्टप्रद हो सकती है.
कुंभ राशि
"ॐ बुं बुधाय नम:'
आज का भविष्य : रुका हुआ धन मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी. जल्दबाजी न करें. अपनों से पूरी मदद मिलेगी. धन प्राप्ति के योग हैं. दिन शांतिभरा गुजरेगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. स्वयं के सामर्थ्य से ही भाग्योन्नति के अवसर आएँगे. व्यापार के कार्यों में उन्नति के योग हैं.
मीन राशि
'"ॐ शुं शुक्राय नम:'
आज का भविष्य : अपने काम से काम रखें. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें. आवास संबंधी समस्या हल होगी. आलस्य न करें. सोचे काम समय पर नहीं हो पाएँगे. चोट, चोरी व विवाद से हानि संभव है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. कुसंगति से हानि होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.