डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में कुछ पेड़ पौधों को बहुत ही शुभ माना जाता है. इनके पत्तों और लकड़ियों को पूजा अर्चना में इस्तेमाल किया जाता है. इन्हीं में सबसे शुभ आम के पत्तों को माना जाता है. आम के पत्तों के उपाय और टोटके वास्तु दोष से मुक्ति दिला देते हैं. आम के पत्तों के उपाय करने से सुख समृद्धि मिलती है. इन उपायों को करने से जीवन में आ रही सभी समस्याएं खत्म हो जाती हैं. यह जीवन को धन संपत्ति से भर देते हैं. आम के पत्ते का इस्तेमाल करने से घर से नकारात्मकता दूर होने के साथ ही आर्थिक समस्या खत्म हो जाती हैं. इससे धन लाभ होने के साथ ही करियर में सफलता प्राप्त हो जाती है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...
मंगल ग्रह का कन्या में हो रहा गोचर, इन 4 राशि वालों के 18 अगस्त के बाद बनेंगे सारे काम
आर्थिक तंगी दूर करने के ये हैं आसान उपाय
अगर कर्ज या आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो आम के पत्तों का ये आसान उपाय तिजोरी को भर देगा. आम की 11 पत्तियों को 11 बार कच्चे सूत से लपेटकर शहर में डुबा लें. इसके बाद शिवलिंग के अशोक सुंदरी की जगह पर अर्पित कर दें. ध्यान रखें कि शहद से डुबे हुए भाग का मुख शिवलिंग की ओर रखें. इन उपायों को करने से धन की तंगी दूर हो जाती है. घर में धन की संपन्नता बढ़ती है.
दूर हो जाएगी बुरी नजर
घर में बुरी नजर और नकारात्मकता का वास है तो आम के पत्तों का तोरण लगा लें. इसे घर की नकारत्मकता दूर होने के साथ ही सकारात्मक का प्रवेश होता है. परिवार में बुरी नजर का दोष दूर हो जाता है. पॉजिटिविटी से हमेशा मांगलिक कार्यों के योग बनते हैं. साथ ही सुख समृद्धि की बढ़ोतरी होती है.
Laung Ke Totke: आर्थिक तंगी और दुश्मनों से हैं दुखी तो अजमाएं लौंग के ये 5 टोटके, सभी समस्या हो जाएंगी हल
गणेश जी को चढ़ाए आम का पत्ता
शुभ कार्यों में गणेश जी को आम के पत्ते अर्पित करने से जीवन में सुख सुविधाओं का विकास होता है. ऐसे व्यक्ति के घर में धन-समृद्धि आती है. पूजा के दौरान घर के मंदिर आम के पत्तों से सजाना भी मंगलकारी माना जाता है.
करियर में मिलेगी सफलता
करियर में सभी तरह की बाधा और समस्याओं से निपटने के लिए आम के पेड़ की जड़ों में जल अर्पित करना चाहिए. आम के पेड़ को प्रणाम करें. ऐसी करने करियर में आने वाली सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं. सफलता के मार्ग खुलते रहे.
धन लाभ होता है
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा के दौरान आम के पत्तों पर बारिश का जल छिड़कने से धन की तंगी दूर हो जाती है. धन लाभ के कई स्त्रोत बनते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.