Vastu Tips For Wind Chime: घर में कभी भी इन जगहों पर न लगाएं विंड चाइम, सुख-चैन सब हो जाएगा बर्बाद

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 19, 2022, 11:39 AM IST

गलती से भी यहां न लगाएं विंड चाइम

Vastu Tips: घरों में विंड चाइम लगाते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. एक छोटी सी गलती फायदे की जगह नुकसान कर सकती है.

डीएनए हिंदी: लोग अपने घरों में विंड चाइम (Wind Chime) लगाते हैं. इन विंड चाइम को  घरों में लगाने कई ज्योतिष नुस्खे भी बताए जाते हैं. आप इन नुस्खों का इस्तेमाल इनका लाभ ले सकते हैं. कई बार इनका इस्तेमाल करने में गलती हो जाए तो यह फायदे की जगह नुकसान भी कर सकते हैं. विंड चाइम को घरों में पैसों की तंगी से लेकर मैरिड लाइफ स्ट्रेस तक के लिए फायदेमंद माना जाता है. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि घरों में विंड चाइम लगाते समय किन बातों का विशेष ध्यान (Wind Chime Vastu Tips) रखना चाहिए. 

यह भी पढ़ें- सर्दियों में घूमने की बेस्ट 5 जगह, जहां सस्ते में खूब मजा आएगा

इन जगहों पर न लगाए विंड चाइम
विंड चाइम चाइना के फेंग शुई से जुड़े हुए होते हैं. इनको लगाते समय कई नियमों का पालन करना होता है. विंड चाइम को रसोई या पूजा के कमरे में नहीं लगाना चाहिए. पूजा की जगह पर विंड चाइम लगाने से घर में नेगेटिविटि आती है और रसोई में विंड चाइम  (Wind Chime) लगाने से घर की महिलाओं का स्वास्थ्य खराब होता है. बैठने और सोने की जगह पर भी विंड चाइम नहीं लगाना चाहिए. यह घर के सदस्य के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है. घर के सेंटर में विंड चाइम नहीं लगाना चाहिए. 

किस दिशा में विंड चाइम लगाना होता है शुभ
घर में मेटल, लोहे या फिर स्टील के विंड चाइम को उत्तर-पश्चिम दिशा में वायव्य कोण में लगाना चाहिए. ईशान कोण पर लगाना चाहिए. विंड चाइम को गिफ्ट में देने या लेने से बचना चाहिए. ज्योतिष में विंड चाइम को गिफ्ट में देने या लेने को साफ मना किया गया है. ऐसा करना गिफ्ट देने वाले और लेने वाले दोनों के लिए अशुभ होता है. 

यह भी पढ़ें- Virginity Test: पुरुषों का वर्जिनिटी टेस्ट कैसे होता है? गूगल पर खूब होता है सर्च

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.