Business According Zodiac: अपनी राशि से जानिए किस क्षेत्र में करियर बनाना देगा सफलता और उन्नति, नहीं होगी कभी धन की कमी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 05, 2023, 07:19 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Business According Zodiac: अगर आप भी नए कार्य की शुरूआत के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कुंडली के अनुसार अपने प्रोफेशन को चुनना चाहिए.

डीएनए हिंदी: किसी व्यापार और नए काम की शुरूआत से पहले यदि व्यक्ति कुंडली (Kundli) के अनुसार इसका चयन करें तो सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. जन्म कुंडली, ग्रह नक्षत्र, ग्रहों की स्थिति के अनुसार आसानी से पता लगाया जा सकता है कि किस राशि जातक (Zodiac Sign) के लिए कौन सा व्यापार करना उचित रहेगा. कुंडली (Kundli) के दसवें भाव में कर्म भाव होता है इसी भाव से राशि जातक के कर्म क्षेत्र के बारे में पता लगता है. अगर आप भी नए कार्य की शुरूआत के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कुंडली के अनुसार अपने प्रोफेशन (Business According Rashi) को चुनना चाहिए. ऐसा करने से आपको कार्य में अधिक सफलता मिलेगी. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आपको राशि अनुसार, कौन सा कार्य (Business According Rashi) करना चाहिए. 

मेष राशि
मेष राशि के स्वामी मंगल होते हैं मंगल को ऊर्जा और साहस का कारक माना जाता है. मेष राशि जातकों के लिए पुलिस, सैन्य बल, इंजीनियरिंग का क्षेत्र चुनना सही रहेगा. मेष राशि जातकों के लिए डॉक्टर, ड्राइवर वकालत और कम्पयूटर संबंधित कार्य भी सही होता है. 

वृषभ राशि 
वृषभ राशि जातकों का स्वामी शुक्र होता है. शुक्र ग्रह को दाम्पत्य जीवन, वैभव का कारक माना जाता है. वृषभ राशि जातकों के लिए आर्ट, विलासिता की वस्तुओं, पेंटिंग, सिंगर, डांसर का पेशा चुनना अच्छा रहता है. आपके लिए फैशन. कृषि, धातु और होटल का व्यवसाय भी उचित है.

यह भी पढ़ें -  राशिनुसार घर में लाएं ये चीजें, अमीर बनने में नहीं आएगी कोई रूकावट

मिथुन राशि
मिथुन राशि के स्वामी ग्रह बुद्ध होते हैं. बुद्ध राशि जातकों के लिए बैंकिग, लेखन, मीडिया रिपोर्टर, भाषा विशेषज्ञ का कार्य क्षेत्र अच्छा होता है. यदि मिथुन राशि जातक इन क्षेत्रों में जाते हैं तो इससे बहुत अधिक सफलता मिल सकती है.

कर्क राशि 
कर्क के स्वामी चंद्रमा को मन और माता का कारक मानते हैं. ऐसे में कर्क राशि वालों को जल व कांच से संबंधित कार्य में सफलता मिलने की संभावना होती है. आपको लांडरी, नाविक, डेयरी फार्म, होटल, जहाज, फोटोग्राफी, चित्रकारी का पेशा चुनना चाहिए.

सिंह राशि
सिंह के स्वामी सूर्य ग्रह होते हैं. सूर्य को पद-प्रतिष्ठा और लीडर का कारक मानते हैं इसलिए आपके के लिए राजनीतिक, प्रशासनिक, अधिकारी वर्ग के पेशे को चुनना बेहतर होता है. आपको दवाइयों, रूई, कागज, कपड़े और स्टेशनरी से संबंधित कार्य में भी सफलता मिलेगी. 

कन्या राशि
कन्या राशि के स्वामी ग्रह बुद्ध को बुद्धि, वाणी, गणित, ज्योतिष से संबंधित माना जाता है. इसी वजह से कन्या राशि वालों के लिए अध्यापन, शिक्षक, खुदरा-विक्रेता, लिपिक, रुपयों का लेन-देन, स्वागतकर्ता, बस ड्राइवर, रेडियो-टेलीविजन के कलाकार, कम्प्यूटर से संबंधित कार्य क्षेत्र बढ़िया रहता है.

यह भी पढे़ं - अटूट प्रेम के बाद भी नहीं हुई थी श्री कृष्ण और राधा की शादी, जानिए इसकी सही वजह

तुला राशि
तुला राशि का स्वामी ग्रह शुक्र होता है. तुला राशि जातकों के लिए मनोचिकित्सक, जासूस, हिसाब रखने वाले, खजांची, बैंक क्लर्क, टाइपिस्ट, पशुओं से उत्पन्न वस्तुएं जैसे दूध, घी, ऊन, शहद, चमड़ा का काम करना उचित होता है. इन कार्य क्षेत्रोंं में आपको सफलता मिलने की संभावना रहती है.

वृश्चिक राशि
मंगल ग्रह वृश्चिक राशि का स्वामी होता है. वृश्चिक राशि के जातकों को केमिस्ट, डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, भवन निर्माण, मार्केटिंग, देश सेवा, टेलीफोन, नमक, औषधि, घड़ी, रेडियो और दार्शनिक से संबंधिक व्यापार और नौकरी को चुनना चाहिए. 

धनु राशि
धनु राशि जातकों के स्वामी ग्रह गुरु होते हैं. धनु राशि जातकों को अध्यापन, लेखक, उपदेशक, दार्शनिक, धर्म सुधारक, प्रकाशन, संपादक, शिक्षा विभाग, कानून, वकालत, लेखन, कार्य, क्लर्क, दलाल, आयात-निर्यात, खाद्य पदार्थ, चमड़े का व्यापार, बैंकर आदि क्षेत्र में जाना चाहिए. इन्हें चुनने से आपको करियर में लाभ होने की संभावना बढ़ सकती हैं. 

मकर राशि
मकर के स्वामी शनि ग्रह होते हैं. मकर राशि जातकों को अपना करियर प्रबंधन, बीमा विभाग, आयात-निर्यात, रेडीमेड कपड़ा, राजनीतिक, खिलौना, बिजली, कमिशन, मशीनरी, ठेकेदारी, खनन, वन उत्पाद, बागवानी के क्षेत्रों में बनाना चाहिए. 

यह भी पढे़ं - किचन के इस बर्तन को कभी न रखें खाली, दुर्भाग्य पड़ जाएगा पीछे

कुंभ राशि 
कुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनि होते हैं. शनि ग्रह को शस्त्र, यात्रा, शिल्प और नीलम का कारक मानते हैं. कुंभ राशि जातकों को शोध कार्य,  शिक्षण कार्य,  ज्योतिष-तांत्रिक, चिकित्सकीय, कम्प्यूटर, वायुयान, मैकेनिक, बीमा, प्राकृतिक, उपचारक, दार्शनिक, ठेकेदारी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए. कुंभ राशि जातकों के लिए इन क्षेत्रों का चयन करना उचित होगा. 

मीन राशि 
मीन राशि के स्वामी ग्रह गुरु होते हैं. गुरु बृहस्पति को गुरु, ज्ञान, सुख आदि का कारक मानते हैं. मीन राशि जातकों को लेखन, सम्पादन, अध्यापन, लिपिक, पानी, अनाज, दलाली, शेयर, मछली, कमीशन, एजेंट, आयात-निर्यात, कोरियोग्राफी की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.