डीएनए हिंदी: (Adhik MaasTulsi Puja Upay) सावन के साथ ही 18 जुलाई से अधिकमास की शुरुआत हो चुकी है. इस बार अधिकमास 16 अगस्त तक रहेगा. इस मास में भगवान विष्णु की पूजा विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि इन दिनों में की गई भगवान विष्णु की पूजा अर्चना बहुत ही शुभकारी होती है. इसमें भगवान विष्णु के साथ ही तुसली की पूजा और उपाय बहुत ही फलदायक होते हैं. इस मास में नियमित रूप से तुलसी की पूजा करने से जीवन के कष्ट और परेशानियां दूर हो जाती है. इसके साथ ही भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. घर में सुख सुख-समृद्धि के साथ खुशी का माहौल बनता है. ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मौजूमदार बताती है कि तुलसी संबंधी उपाय करने से बाधाएं दूर हो जाती है. हर काम में सफलता प्रापत होती है. आइए जानते हैं कि अधिकमास में तुसली के उपाय और उनसे मिलने वाले लाभ...
पद्म पुराण में बताएं गए हैं तुलसी के ये लाभ
पद्म पुराण में तुलसी को साक्षात देवी का रूप बताया गया है. भगवान कृष्ण की अति प्रिय थी. यही वजह है कि तुलसी के दर्शन करने से ही सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. स्पर्श करने से शरीर पवित्र हो जाता है. हर दिन तुलसी के प्राणाम करने और पांच पत्तों का सेवन करने से गंभीर रोगों से मुक्ति मिल सकती है. इसके साथ ही तुलसी के पौधे में नियमित रूप से जल चढ़ाने पर अकाल मौत का भय खत्म हो जाता है.
सावन में कल विनायक चतुर्थी पर बन रहा है रवि योग, इस विधि से करें गणेश पूजन
अधिक मास में तुलसी करें तुलसी के ये उपाय
-अधिकमास में रविवार और एकादशी को छोड़कर सभी दिन स्नान के बाद तुसली के पौधे में जल चढ़ाये.
-तुलसी को जल चढ़ाते हुए ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जप जरूर करें.
-अधिकमास में भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त करने के लिए हर दिन तुसली की पत्तियां पानी में डालकर स्नान करें. इसे भगवान की असीम कृपा प्राप्त होती है.
हाथ में इस एक रेखा के होने से बन सकते हैं धनवान, करियर में सफलता और मिलता है खूब पैसा
-इस मास में नियमित रूप से सूर्यास्त के बाद तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाएं. इसे मां लक्ष्मी की कृपा होगी.
-भगवान विष्णु जी के भोग प्रसाद में तुलसी के पौधे का पत्ता जरूर रखें. इसे भगवान भोग स्वीकार करते हैं.
-तुलसी का पूजन करने के साथ ही पौधे गोल घूमकर परिक्रमा जरूर करें. इस दौरान मन में अपनी मनोकामना को दौहराएं. इसे जल्द ही इच्छा पूर्ण होगी.
-अधिकमास में तुसली के पौधे पर लाल रंग की चुनरी जरूर चढ़ानी चाहिए. इसे घर में सुख समृद्धि और धन संपत्ति बढ़ती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.