Agni Panchak: नए साल पर अग्निपंचक का पड़ सकता है बुरा प्रभाव, इन सावधानियों को बरतने से बच सकते हैं आप

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 01, 2023, 08:21 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Agni Panchak: पंचक काल के समय को अशुभ माना जाता है. पंचक के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको कई चीजों का ध्यान रखने की जरूरत है.

डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में पंचक काल (Panchak) को बुरा माना जाता है. पंचक काल (Panchak) के दौरान कई चीजों को खरीदने और कई गतिविधियों को करने पर मनाई होती है. ऐसा करना अशुभ होता है. साल के अंतिम महीने में 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अग्नि पंचक चलेंगे. इस दौरान सभी लोग नए साल के स्वागत की तैयारी में लगे होंगे ऐसे में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. अग्नि पंचक के दौरान दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. अग्नि पंचक (Agni Panchak) का बुरा प्रभाव आपके ऊपर नए वर्ष पर भी पड़ सकता है. 

नए साल पर अग्नि पंचक का पड़ सकता है बुरा प्रभाव
चंद्रमा के कुंभ और मीन राशि में गोचर करने पर पंचक होता है. जब चंद्रमा धनिष्ठा राशि के तीसरे चरण से शतभिषा नक्षत्र, उत्तर भाद्रपद, रेवती नक्षत्र, और पूर्वाभाद्रपद के चौथे चरण में प्रवेश करता है तब भी पंचक होता है. इस बार यह अग्नि पंचक (Agni Panchak) 27 दिसंबर 2022 मंगलवार की सुबह 3 बजकर 31 मिनट से 31 दिसंबर 2022 दिन शनिवार को 11 बजकर 47 मिनट तक होंगे. पंचक के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको कई चीजों का ध्यान रखने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें- Sagittarius Yearly Horoscope 2023: धनु राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानें करियर, कारोबार , कमाई तक सब कुछ 

पंचक के दौरान रखें इन बातों का ध्यान
- पंचक के दौरान लड़की या लकड़ी से बना कोई भी सामान खरीदने से बचें. ऐसा करना पंचक में अशुभ माना जाता है.
- हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, पंचक काल में घर का निर्माण कार्य भी शुरू नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ होता है. यदि कोई ऐसे घर में रहता है जिसका निर्माण कार्य पंचक के दौरान शुरू किया गया हो तो उस परिवार को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 
- पंचक के दौरान बिस्तर खरीदना भी अशुभ माना जाता है. यगि आप पंचक के दौरान ऐसा करते है तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
- पंचक काल के दौरान दक्षिण दिशा में यात्रा करना अशुभ माना जाता है. दक्षिण दिशा को यमराज की दिशा माना जाता है इसलिए दक्षिण में यात्रा करना दुर्घटना और परेशानी की वजह बन सकता है. 
- पंचक के दौरान आपको इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Agni Panchak panchak अग्नि पंचक Astro News