डीएनए हिंदी: इन दिनों सोशल मीडिया पर भगवान राम की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. दावा किया जा रहा है कि AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) जनरेटेड ये तस्वीरें तब की हैं, जब भगवान राम 21 साल के थे (Shri Ram AI Photos). दरअसल वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस सहित तमाम ग्रंथों में भगवान राम कैसे दिखते थे इसका विवरण दिया गया है, इन ग्रंथों में उनकी कद-काठी और नैन नक्श-कैसे थे इसका विस्तार से वर्णन मिलता है, जिसके आधार पर ये तस्वीरें बनाई गई हैं.
इन तस्वीरों में एक भगवान राम की (AI-Generated Pics Of Ram) नॉर्मल तस्वीर है, इसके अलावा एक अन्य तस्वीर है जिसमें वे मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. ये दोनों ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद की जा रही हैं.
इन तस्वीरों की जमकर हो रही तरीफ
अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि ये वायरल तस्वीर आखिर किसने बनाई है. लेकिन इन तस्वीरों को देखकर हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है. तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक यूजर लिखते हैं, 'डिजिटल युग का बेहतरीन चमत्कार रामचरितमानस, वाल्मीकि रामायण सहित तमाम ग्रंथों में दिए विवरणों के अनुसार भगवान श्री रामचंद्र जी की AI जनरेटेड फोटो, जब वो 21 वर्ष के थे. जय श्री राम.'
क्या है अन्य लोगों की प्रतिक्रिया
भगवान राम की मनमोहक तस्वीर देखकर लोग कह रहे हैं कि इतना हैंडसम कोई आज तक धरती पर पैदा नहीं हुआ है. साथ ही एक यूजर ने तस्वीर के साथ लिखा 'प्रभु श्री राम की AI जनरेटेड तस्वीर जब वो 21 साल के थे.'
इसपर एक अन्य ल यूजर ने कहा, 'वाल्मीकि रामायण और रामचरितमानस सहित सभी ग्रंथों में दी गई जानकारी के अनुसार, 21 वर्ष की आयु में श्री राम जी की एक AI निर्मित तस्वीर.' वहीं तीसरे यूजर ने यही बात दोहराते हुए कमेंट में लिखा, 'धरती ग्रह पर आज तक श्री राम जितना हैंडसम कोई पैदा ही नहीं हुआ है.'
इन तस्वीरों के अलावा कुछ और जगहों की भी AI जनरेटेड तस्वीरें सामने आई हैं. ताजमहल के निर्माण से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. जिसमें ताजमहल का ढांचा और उसके सामने काम करते हुए मजदूर दिखाई दे रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.