Aja Ekadashi 2022: कब पड़ रही अजा एकादशी? शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत नियम भी जानें

ऋतु सिंह | Updated:Aug 21, 2022, 03:05 PM IST

अजा एकादशी

Aja Ekadashi 2022: भाद्रपद एकादशी का विशेष महत्व माना गया है है. भादो मास की इस एकादशी  को अजा या जया एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. एकादशी व्रत को सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना गया है. तो चलिए जानें कि अजा एकादशी व्रत कब है? पूजा विधि, शुभ मुहूर्त क्‍या है.

डीएनए हिंदी: मंगलवार यानी 23 अगस्त को भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी है. जया एकादशी को अजा एकादशी भी कहा जाता है. इस दिन स्‍नान-ध्‍यान और दान-पुण्‍य का विशेष महत्‍व होता है. अजा एकादशी पर भगवान विष्णु जी के लिए उपवास रखा जाता है और विशेष पूजा की जाती है.

इस दिन जरूरतमंद को धन और अनाज का दान करना अमोघ पुण्‍य की प्राप्‍ति कराता है. अजा एकादशी के दिन श्रीहरि का नाम जपने से पिशाच योनि का भय नहीं रहता है. अजा एकादशी व्रत करने से मिलता है अश्वमेघ यज्ञ के बारबर पुण्य की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें : Astro Tips: ग्रहदोष दूर करने के लिए महंगे रत्‍न की जगह पहनें इन पौधों के जड़, मिलेंगे शुभ फल

अजा एकादशी तारीख, शुभ मुहूर्त
अजा एकादशी मंगलवार, अगस्त 23, 2022 को
एकादशी तिथि प्रारम्भ - अगस्त 22, 2022 को 03:35 ए एम बजे
एकादशी तिथि समाप्त - अगस्त 23, 2022 को 06:06 ए एम बजे
पारण (व्रत तोड़ने का) समय - 24 अगस्त को 05:55 ए एम से 08:30 ए एम
पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 08:30 ए एम

यह भी पढ़ें : Career Astro Tips : इंटरव्यू में जाने से पहले लगाएं यह तिलक, सफलता की है गारंटी

अजा एकादशी व्रत पूजा विधि


 

Ekadashi Aja Ekadashi