Akshaya Tritiya 2024 Shubh Yog: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है. इस बार अक्षय तृतीया 10 मई 2024 को पड़ रही है. इस तिथि के साथ ही कई ऐसे योग बन रहे हैं तो अक्षय तृतीया के दिन को और भी सुगम और शुभ बनाते हैं. अक्षय तृतीया एक ऐसा अबूझ मुहूर्त है. इसमें मांगलिक कार्यों करना बेहद शुभ होता है. अक्षय तृतीया पर शादी, गृह प्रवेश से लेकर दूसरे सभी मांगलिक कार्य किये हैं. इसके साथ ही सोना चांदी, घर और जमीन खरीदना भी काफी शुभ माना जाता है.
ज्योतिषाचार्य के अनुसार. इस साल अक्षय तृतीया पर बेहद शुभ योग बन रहे हैं. यह सुकर्मा योग है, जिसमें माता रानी की पूजा अर्चना करने और कार्य करने पर विशेष फल प्राप्त होते हैं. हर काम में सफलता प्राप्त होती है.
अक्षय तृतीया के हैं ये शुभ मुहूर्त
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 से शुरू होकर 11 मई को देर रात 2 बजकर 50 मिनट को समाप्त होगी. अक्षय तृतीया की पूजा के लिए 10 मई को सुबह 5 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक शुभ समय रहेगा. इसमें सोना, चांदी खरीदना बेहद शुभ साबित होगा. इसमें मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी.
अक्षय तृतीया पर बन रहा ये शुभ योग
ज्योतिष के अनुसार, इस साल अक्षय तृतीया पर सुकर्मा योग समेत कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. सुकर्मा योग 10 मई को दोपहर 12 बजकर 8 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 11 मई को सुबह 11 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. वहीं इस दिन रवि योग भी पूरे दिन रहेगा. रवि और सुकर्मा योग मांगलिक से लेकर खरीदारी जैसे कार्यों के लिए बेहद शुभ होते हैं. इनमें सोना, चांदी खरीदने से दिन दोगुनी तरक्की होती है. इसके अलावा दोपहर 3 बजकर 29 मिनट से अक्षय तृतीया पर रोहिणी और मृगशिरा नक्षत्र का भी संयोग बन रहा है. इसमें तैतिल करण योग बन रहा है. यह भी बेहद शुभ है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर