Akshaya Tritiya 2024: आज 10 मई को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है. अक्षय तृतीया का दिन नई शुरुआत के लिए शुभ माना जाता है. यह दिन अबूझ मुहूर्त के लिए भी होता है. अक्षय तृतीया पर बिना किसी मुहूर्त निकाले कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं. यह दिन सोना खरीदने के लिए शुभ (Akshaya Tritiya Upay) होता है. साथ ही मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना के लिए विशेष होता है. इस दिन कुछ मंत्रों (Akshaya Tritiya Puja Mantras) का जाप करने से व्यक्ति को कभी भी धन की कमी नहीं होती है.
अक्षय तृतीया पर करें इन मंत्रों का जाप
- ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद
प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:
- ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै
च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्
- सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो, धन धान्यः सुतान्वितः
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः
- दानेन भुतानि वशीभवन्ति दानेन वैराण्यपि यान्ति नाशम्प.
रोऽपि बन्धुत्वमुपैति दानैर्दान हि सर्वव्यसनानि हन्ति
आज अक्षय तृतीया के साथ मनाई जाएगी परशुराम जयंती, जानें तारीख, महत्व और शुभ मुहूर्त
- गौरवं प्राप्यते दानात न तु वित्तस्य संचयात्
स्थितिः उच्चैः पयोदानां पयोधीनाम अधः स्थितिः
- ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
र्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
इन मंत्रों के जाप से भी मिलेगा लाभ
ॐ मां लक्ष्मी नमः
मां लक्ष्मी को समर्पित इस मंत्र को जपने से आप उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं. इस मंत्र के जाप से धन-दौलत और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
ॐ नमो नारायणाय:
भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए आपको इस मंत्र का जाप करना चाहिए. सुख, समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए.
ॐ गं गणपतये नमः
भगवान गणेश को सर्वप्रथम पूजनीय माना जाता है. धन लाभ के लिए उनकी पूजा करने के साथ ही इस मंत्र का जाप करना चाहिए. गणेश जी की पूजा करने से कार्यों में सफलता मिलती है.
ॐ श्री गुरुदेवाय नमः
ज्ञान, बुद्धि और मार्गदर्शन के लिए आपको इस गुरु मंत्र का जाप करना चाहिए. अक्षय तृतीया के दिन आप माता लक्ष्मी की उपासना के बाद इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.