पूर्ण स्वरूप में नजर आए Baba Barfani, 29 जून से होगा Amarnath Yatra का शुभारंभ

Aman Maheshwari | Updated:Jun 04, 2024, 07:28 AM IST

Amarnath Yatra 2024

Amarnath Yatra Start Date 2024: अमरनाथ धाम में बाबा बर्फानी की पहली पूर्ण तस्वीर सामने आने के बाद यात्रा शुरू करने की तैयारियां हो रही हैं.

Amarnath Yatra 2024: बाबा अमरनाथ अपने पूर्ण स्वरूप में नजर आ चुके हैं. बीते सोमवार 3 जून को बाबा अमरनाथ की तस्वीर सामने आई है. अमरनाथ गुफा में शिवलिंग की आकृति बर्फ से प्रकट होती है. यह बर्फ से धीरे-धीरे शिवलिंग का आकार बनता है. अमरनाथ धाम को बाबा बर्फानी (Baba Barfani) के नाम से भी जाना जाता है. अमरनाथ धाम में शिवलिंग की पूरी तस्वीर बनने के बाद अब 29 जून से यात्रा आरंभ (Amarnath Yatra Date) की जाएगी.

इस साल 52 दिनों की होगी अमरनाथ यात्रा

अमरनाथ धाम में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 29 जून से यात्रा का शुभारंभ होगा. इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून से 19 अगस्त तक 52 दिनों तक चलेगी. बता दें कि, पिछली साल अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से 60 दिनों तक चली थी. यात्रा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मोबाइल नेटवर्क और बिजली की व्यवस्था हो रही है. बिजली के अधिकतर खंभे लग चुके हैं. श्रद्धालुओं की सेहत का ध्यान रखते हुए जगह-जगह पर डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी.


इस महीने शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, जानें रजिस्ट्रेशन से लेकर मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने तक का प्रोसेस


यहां से करें अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन आप https://www.jksasb.nic.in इस साइज से कर सकते हैं. बोर्ड के मुताबिक, अब तक 3 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं. इस साल यात्रा पर 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. यात्रियों की सुविधा और रूकने के लिए तीन स्थान बालटाल, पहलगाम और जम्मू हैं. यहां पर एक बार में 50-50 हजार श्रद्धालु तक रुक सकते हैं. 

श्रद्धालुओं के लिए किए जा रहे विशेष इंतजाम

अमरनाथ यात्रा पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. यहां पर रोजाना 125 लंगर लगेंगे. यहां रोजाना 1.50 लाख लोग खाना खा सकेंगे. रास्ते में यात्रियों के लिए टेंट भी लगाएं गए हैं. 55 मेडिकल स्टेशनों की व्यवस्था की गई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Amarnath Yatra 2024 Amarnath Yatra Amarnath Yatra Date Dharma News