Amarnath Yatra 2024: 29 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, सुरक्षा को लेकर किए गए कड़े इंतजाम

Written By Aman Maheshwari | Updated: Jun 18, 2024, 12:23 PM IST

Amarnath Yatra

Amarnath Yatra Update: अमरनाथ यात्रा की शुरुआत को लेकर सुरक्षा इंतजाम को ध्यान में रखा जा रहा है, इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सांबा ने समीक्षा बैठक की.

Amarnath Yatra: पवित्र अमरनाथ यात्रा 29 जून 2024 को शुरू होने वाली ही. 29 जून से यात्र की शुरुआत होगी जिसका अंत 19 अगस्त 2024 (Amarnath Yatra Date) को होगा. भगवान शिव को समर्पित अमरनाथ मंदिर कश्मीर में दक्षिण हिमालय में स्थित है. बता दें कि, अमरनाथ यात्रा करने के लिए हर साल लाखों की तादाद श्रद्धालु पहुंचते हैं. यात्रा को लेकर सुरक्षा के भी इंतजाम किए जा रहे हैं.

अमरनाथ यात्रा भारत के सीमांत क्षेत्र के नजदीक है. ऐसे में भारत-पाक सीमा से जुड़े सभी मार्गों पर घुसपैठियों और आंतकियों बचने के लिए सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. जिला प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की है. सीमावर्ती क्षेत्रों पर मोर्चा संभालने के लिए बीएसएफ जवानों की तैनाती की गई है. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे.


कल प्रदोष व्रत पर जरूर करें शिव रुद्राष्टकम स्तोत्र का पाठ, शत्रुओं पर मिलेगी विजय


सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने की समीक्षा बैठक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सांबा विनय कुमार ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तैयारियों को लेकर सुरक्षा समीक्षा बैठक की. उन्होंने सुरक्षा को लेकर कई मुद्दों पर बैठक में शामिल लोगों का ध्यान आकर्षित किया. एसएसपी सांबा ने बताया कि, हाईवे पर लगाए नाकों पर 24 घंटे सतर्कता, मार्गों पर गश्ती वाहनों की सक्रियता इन चीजों के बारे में बताया. थानेदारों को होटल, रेस्तरां, लॉज, किरायेदारों में लोगों के सत्यापन को प्राथमिकता देने के लिए कहा. थाना प्रभारियों को भी ढाबों और आवास केंद्रों पर लोगों की गिनती का काम सौंपा.

ऐसे करें अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन

श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है. आप https://jksasb.nic.in की साइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. चाहे तो टोल फ्री नंबर 18001807198/18001807199 पर भी संपर्क कर सकते हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.