Akshay Navami 2022 Upay अक्षय नवमी पर आंवले से जुड़े ये 5 उपाय जरूर कर लें, घर में सुख-समृद्धि का होगा वास

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 31, 2022, 07:07 PM IST

अक्षय नवमी पर कर लें ये 5 उपाय

Amla Navami: अक्षय नवमी को आंवला नवमी भी कहा जाता है. मान्यता है आंवले में भगवान विष्णु का वास होता है. इस दिन आंवले के कुछ उपाय जरूर कर लें.

डीएनए हिंदी: कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी को अक्षय नवमी (Akshay Navami 2022) मनाई जाती है जिसे आंवला नवमी  (Amla Navami 2022) के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के साथ साथ आंवले के पेड़ की भी पूजा की जाती है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आंवले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है इसीलिए इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर इस दिन कुछ खास उपाय (Amla Navami 2022 Upay)  कर लिए जाएं तो पैसों की तंगी समेत जीवन की कई परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बता रहे हैं कुछ चमत्कारी उपायों के बारे में जिन्हें अपनाने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है.

अक्षय नवमी पर करें आंवले के कुछ विशेष उपाय (Akshay Navami Amla Upay To Get Blessing Of Lord Vishnu)

पाप से मुक्ति पाने के लिए

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय नवमी पर आंवले के पेड़ की पूजा अत्यधिक फलदायी होती है. इसके साथ ही दोनों पक्षों की एकादशी पर भी इसका प्रयोग करना बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है अक्षय नवमी पर जो लोग पानी में आंवले का रस डालकर स्नान करते हैं, उनके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं. 

यह भी पढ़ें - घर में तुलसी के साथ लगाएं ये 2 पौधे, मां लक्ष्मी की जमकर बरसेगी कृपा

आंवले का दान

इस दिन आंवले का दान करना करना चाहिए, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है और जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं ऐसे में इस दिन आवंले का दान जरूर करें. 

गरीबों को भोजन

इस दिन आंवले के वृक्ष के नीचे गरीबों को भोजन कराना बहुत ही उत्तम माना गया है. मान्यता है जो लोग ये उपाय करते हैं, उनके घर में अन्न-धन के भंडार कभी खत्म नहीं होते हैं. घर में समृद्धि बनी रहती है. 

आंवले का पौधरोपण 

इस दिन घर के आस-पास आंवले का पौधा लगाना लगाना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार, ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. मान्यता है कि घर के आस-पास आंवले का पौधा लगाने से किसी भी तरह की बुरी नजर नहीं लगती.

यह भी पढ़ें - अगर घर,बिजनेस या रिश्ते पर लगी बुरी नजर, तो ऐसे करें उसे दूर

मां लक्ष्मी की पूजा

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आंवले की पूजा करने से न सिर्फ भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है, बल्कि माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. ऐसे में इस दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें आंवला अर्पित करें.  ऐसा करने से घर में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा से खुशियां आएंगी और धन की प्राप्ति होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Akshay Navami 2022 Akshay Navami Upay Amla Upay amla navami 2022