Astro Tips For Ant: घर में लाल-काली चीटियों का निकलना देता है ये संकेत, क्या कहता है वास्तु

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 18, 2022, 01:03 PM IST

घर में लाल-काली चींटियों के निकलने से मिलते हैं ये संकेत

Vastu Tips For Ant-अक्सर घर में लाल काली चीटियां निकलती रहती हैं, चलिए जानते हैं वास्तु में चीटियों का घर में बार-बार निकलना किस बात का संकेत होता है

डीएनए हिंदी: Astro Tips For Ant- ज्योतिष शास्त्र में चीटियों को शुभ माना जाता है. मान्यता है कि सोकर उठते ही अगर चीटियों के दर्शन हो जाए तो व्यक्ति का पूरा दिन अच्छा जाता है. शास्त्रों में चीटियों के निकलने पर अलग-अलग विचार मिलता है. इसमें कौन सी चीटियां (Black and Red Ant Sign) निकल रही हैं और कहां से निकल रही हैं यह भी मायने रखता है. आमतौर पर घरों में काली और लाल रंग की चीटियां ही निकलती हैं. चीटियां भी अच्छे या बुरे भाग्य का संकेत देती हैं. ऐसे में इन संकेत की सहायता से व्यक्ति आसानी से जान सकता है कि भविष्य में क्या होने वाला है (Vastu Tips). 

घर में चीटियों के होने के शुभ-अशुभ फल 

घर में दो तरह की चीटियां निकलती है पहली लाल और दूसरी काली. ये दोनों प्रकार की चीटियां अलग-अलग चीजें बताती हैं.

 यह भी पढ़ें- थाली में खाना न छोड़ें, तीन रोटियां साथ में डालने से घर में आती है कंगाली

दिशा की भी है महत्व 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चीटियां किस दिशा से निकल रही हैं इसका भी बड़ा महत्व है. चीटियां अगर उत्तर दिशा में निकलें तो व्यक्ति को सुख मिलता है, पश्चिम दिशा से निकलने पर व्यक्ति के बाहर जाने के योग बनता है, दक्षिण दिशा से निकलने पर आर्थिक लाभ होता है और काली चींटियां पूर्व दिशा से निकलें तो यह सौभाग्य का संकेत होता है.

यह भी पढ़ें: जीवन की ये घटनाएं देती हैं शुभ-अशुभ का संकेत, जानें कब हो जाना चाहिए सतर्क

आर्थिक लाभ के लिए करें ये उपाय 

चीटियों को शास्त्रों में शनि और राहू का रूप माना जाता है. मान्यता है कि आटे में शक्कर मिलाकर चीटियों खिलाने से आर्थिक लाभ होता है. इसके अलावा नारियल का उपाय करने से भी आर्थिक लाभ होता है.  इसके लिए एक नारियल लें और उसे बीच में से काटकर उसमें घी भर दें. इसके बाद नारियल को फिर से पहले की तरह जोड़ कर चींटियों के बिल के पास मिट्टी में दबा दें. ऐसा करने से आर्थिक लाभ के साथ साथ अच्छी नौकरी और कर्ज से मुक्ति मिलती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Best Vastu Tips Ant Vastu Tips Black and Red Ant Sign astro tips in hindi