Apara Ekadashi 2024: हिंदू धर्म के सभी व्रतों और त्योहारों में एकादशी तिथि को सबसे श्रेष्ठ माना गया है. एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के सभी पाप दोष दूर हो जाते हैं. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से अपार शक्ति और सुख समृद्धि प्राप्त होती है. ग्रह दोष से लेकर पितृदोष तक दूर हो जाते हैं. अगर आप भी पितृदोष (Pitru Dosh) से परेशान हैं तो आज अपरा एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना और व्रत करने के साथ कुछ उपाय कर सकते हैं. इन उपायों को करने मात्र से पितृदोष से मुक्ति मिल जाएगी. पितर प्रसन्न होंगे और सभी काम में सफलता प्राप्त होगी.
ऐसे जानें लगा हुआ है पितृदोष
अगर किसी काम में दिन रात लगाने पर भी उसमें सफलता प्राप्त नहीं हो रही है. घर में किसी न किसी सदस्य की तबीयत खराब बनी हुई है. घर में पारिवारिक कलह या शादी और संतान में प्राप्ति में देरी हो रही है. ज्योतिष में इन सभी परेशानियों को पितृदोष से जोड़कर देखा जाता है. माना जाता है कि आपके पितर नाराज हैं, जो मंगल कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. ऐसे में ऐसे में अपरा एकादशी पर ये 5 उपाय करने से आपके पितर प्रसन्न होंगे और सभी दोषों से मुक्ति मिल जाएगी.
अपरा एकादशी पर करें ये उपाय
-पितरों का स्थान घर की दक्षिण दिशा में माना जाता है. ऐसे में अपरा एकादशी के दिन स्नान करने के बाद दक्षिण दिशा की तरफ चौमुखी दीपक जलाएं. अपने पितरों से गलती की क्षमा मांगे. ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होगा. पितर दोष समाप्त होगा.
-अपरा एकादशी पर एक काले कपड़े में तिल बांध लें. इसे साथ लेकर पीपल के पेड़ की 11 परिक्रमा दें. इसके बाद काले तिल पेड़ की किसी टहनी पर बांध दें और वापस लौट आएं. ध्यान रखें कि इस दौरान पीछे मुड़कर नहीं देखना है. इससे पितृदोष से मुक्ति मिल जाएगी.
-अपरा एकादशी के दिन किसी भी पवित्र नदी में स्नान के बाद पितरों का नाम लेकर दान करें. इससे भी पितृ प्रसन्न होते हैं. उनकी आत्मा को शांति प्राप्त होती है.
-अपरा एकादशी पर आप घर में किसी भी पंडित से पितृ पूजा करवा सकते हैं. इससे घर में शांति और सुख समृद्धि बढ़ेगी. सभी तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा.
-अपरा एकादशी पर चने की दाल गाय को खिलाएं. इसके साथ ही पीले रंग के फूल नदी या किसी भी साफ पानी से भरे तालाब में अर्पित कर दें. ज्योतिष के अनुसार, यह उपाय पितृदोष को दूर करने के साथ ही आर्थिक परेशानियों को भी खत्म करता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.