Ashwin Month 2024 Vrat Festival: आश्विन माह में पितृपक्ष से लेकर नवरात्रि तक पड़ेंगे ये मुख्य व्रत और त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

नितिन शर्मा | Updated:Sep 20, 2024, 06:58 AM IST

भाद्रपद के बाद आने वाला साल का सातवां आश्विन माह का विशेष महत्व होता है. इस माह में पितरों को प्रसन्न कर व्यक्ति पितृदोष से मुक्ति पाने के साथ ही मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करता है. आइए जानते हैं इस माह के विशेष व्रत और त्योहार.  

Ashwin Month 2024 Vrat Tyohar List: हिंदू कैलेंडर के हिसाब सातवें महीने को आश्विन माह कहा जाता है. इस माह में पितृपक्ष से लेकर नवरात्रि, एकादशी और दशहरा जैसे कई महत्वपूर्ण त्योहार व्रत पड़ते हैं. आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरुआत हो गई है. यह आश्विन पूर्णिमा तक यानी 17 अक्तूबर तक रहेगा. इसके बाद कातिक महीने की शुरुआत होगी. आइए जानते हैं कि आ​श्विन माह में पड़ने वाले व्रत त्योहार, महत्वपूर्ण तिथियां और इसका महत्व...

पितृपक्ष के साथ शुरू हुआ आश्विन माह (Ashwin Month Pitru Paksha Start)

आश्विन माह की शुरुआत पितृपक्ष के साथ हो गई है. यह माह तारीख के अनुसार 17 अक्टूबर तक रहेगा. इस दौरान पितृपक्ष से लेकर शारदीय नवरात्रि, दशहरा, कालाष्टमी, प्रदोष व्रत तक इस महीने में पड़ेंगे. 

यह है आश्विन माह का महत्व (Ashwin Month Importance)

हिंदू धर्म में आश्विन माह का बड़ा और विशेष महत्व है. इस माह पितृपक्ष में पिंडदान से लेकर तर्पण के लिए खायस होता है. इसके साथ ही मां दुर्गा के नौ दिन व्रत नवरात्रि आते हैं. इनमें माता रानी की पूजा अर्चना करने मात्र से ही व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. 

आश्विन माह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार की लिस्ट (Ashwin Month 2024 Vrat Tyohar)

19 सितंबर 2024, गुरुवार अश्विन मास प्रारंभ, श्राद्ध का दूसरा दिन
21 सितंबर 2024, शनिवार विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी
24 सितंबर 2024, मंगलवार कालाष्टमी, मासिक कालाष्टमी
25 सितंबर 2024, बुधवार अश्विन कृष्ण नवमी नवमी श्राद्ध, जीवित्पुत्रिका व्रत
27 सितंबर 2024, शुक्रवार अश्विन कृष्ण एकादशी एकादशी श्राद्ध
28 सितंबर 2024, शनिवार अश्विन कृष्ण एकादशी इंदिरा एकादशी
29 सितंबर 2024, रविवार अश्विन कृष्ण द्वादशी द्वादशी श्राद्ध, मघा श्राद्ध, प्रदोष व्रत
30 सितंबर 2024, सोमवार अश्विन कृष्ण त्रयोदशी त्रयोदशी श्राद्ध, मासिक शिवरात्रि, कलियुग2 अक्टूबर 2024- अश्विन अमावस्या
3 अक्टूबर 2024- शारदीय नवरात्रि, घटस्थापना
4 अक्तूबर 2024- चंद्र दर्शन
6 अक्टूबर 2024- विनायक चतुर्थी
8 अक्तूबर 2024- स्कंद षष्ठी
9 अक्टूबर 2024- कल्परम्भ
10 अक्टूबर 2024- नवपत्रिका पूजा
11 अक्टूबर 2024- दुर्गा महानवमी पूजा, दुर्गा महाअष्टमी , संधि पूजा मासिक दुर्गाष्टमी
12 अक्टूबर 2024- दशहरा, शारदीय नवरात्रि समाप्त, दुर्गा विसर्जन , बुद्ध जयंती
13 अक्टूबर 2024- पापांकुशा एकादशी, पद्मनाभ द्वादशी
14 अक्टूबर 2024- वैष्णव पापांकुशा एकादशी
15 अक्टूबर 2024- प्रदोष व्रत
16 अक्तूबर 2024- कोजागर पूजा, शरद पूर्णिमा,
17 अक्टूबर 2024- आश्विन पूर्णिमा व्रत, तुला संक्रांति , वाल्मीकि जयंती, मीराबाई जयंती

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Ashwin Month 2024 Ashwin Month 2024 Vrat Tyohar List Ashwin Mass Festival