डीएनए हिंदी: सनातन धर्म में पूजा पाठ में इस्तेमाल होने वाले नारियल का खास महत्व है. इतना ही नहीं, नारियल के बिना कोई भी पूजा पूरी नहीं मानी जाती है और शादी हो या गृह प्रवेश और हवन-कथा सभी कार्यक्रम में नारियल जरूर रहता है. इसके अलावा घर में कोई नया सामान आ रहा है तब भी उसकी पूजा नारियल के साथ ही (Hindu ritual) की जाती है. लेकिन पूजा-पाठ में इस्तेमाल होने वाले नारियल को महिलाएं नहीं फोड़ती हैं. शास्त्रों में महिलाओं को नारियल फोड़ने से मना किया गया है. मान्यता है की ऐसा करने से महिलाएं पाप का भागीदार बनती हैं और उनका जीवन कष्ट से भर जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आखिर महिलाओं (Nariyal Importance In Puja) का नारियल फोड़ना वर्जित क्यों माना गया है. अगर नहीं, तो आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह और क्या है नारियल का महत्व.
क्यों नहीं फोड़ना चाहिए महिलाओं को नारियल (Why Women Never Break Coconut)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नारियल एक तरह का बीज है और महिलाएं एक बीज से ही बच्चे को जन्म देती हैं. इसलिए महिलाओं का नारियल फोड़ना वर्जित है. मान्यता है कि अगर कोई महिला नारियल फोड़ती है तो उसे आगे चलकर गर्भधारण करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है या संतान के जीवन में भी समस्याएं आ सकती हैं.
Neechbhang Rajyog 2023: सूर्य के गोचर से नीचभंग राजयोग, 4 दिन बाद इन तीन राशियों की हो जाएगी चांदी, खूब मिलेगा धन
दूसरी मान्यता यह है कि नारियल में त्रिदेव यानी भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास होता है. इस वजह से भी नारियल को महिलाओं से दूर रख जाता है और उन्हें इसे फोड़ने की मनाही होती है.
शस्त्रों में क्या है नारियल का महत्व (Nariyal Significance In Puja)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवी-देवताओं को नारियल चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. मान्यता है कि जब भगवान नारायण ने धरती पर अवतार लिया था तब वे अपने साथ तीन चीजें- लक्ष्मी, नारियल का वृक्ष और कामधेनु लेकर आए थे. ये तीनों ही चीजें हर व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी हैं. बता दें कि नारियल के वृक्ष को कल्पवृक्ष के नाम से भी जाना जाता है और नारियल भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय है.
इसलिए हर पूजा में नारियल का इस्तेमाल जरूर किया जाता है. इसे काफी फलदायी माना जाता है. बताते चलें कि शिवलिंग पर नारियल या नारियल का पानी अर्पित करना वर्जित माना गया है, इससे भगवान शिव नाराज होते हैं और आपको कई तरह की परेशानियों का समाना करना पड़ सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.