Astro Tips: लाल कलावे के ये अद्भुत उपाय चमका देंगे आपकी किस्मत, बांधने से पहले जान लें ये नियम 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 19, 2023, 02:40 PM IST

लाल कलावे के ये अद्भुत उपाय चमका देंगे आपकी किस्मत

Astro Upay: सनातन धर्म में प्रत्येक पूजा-पाठ और धार्मिक कार्यों में लाल कलावे का उपयोग किया जाता है. यहां जानिए इससे जुड़े उपाय व नियम

डीएनए हिंदीः सनातन धर्म में जब भी कोई पूजा, प्रतिष्ठा, हवन या व्रत-उपवास इत्यादि होते हैं तो लाल कलावे (Lal Kalawa Upay) का विशेष तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा भगवान को वस्त्र के तौर पर कई बार कलावा अर्पित करते हैं तो कभी केले के परिक्रमा (Astro Upay For Raksha Sutra) करते हुए उसे लाल कलावा बांधते हैं. इतना ही नहीं पूजा के दौरान कलावा हाथ में बांधने की भी प्रथा है और इसे बहुत शुभ माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह लाल कलावा आपका भाग्य खोल सकता है? जी, हां आज हम आपको लाल कलावे के कुछ ऐसे (Astro Tips) अद्भुत उपाय बता रहे हैं जो कि आपकी हर (Astro Upay) मनोकामना को पूर्ण करने में मददगार साबित होंगे.

लाल कलावे के अचूक उपाय (Astro Upay For Raksha Sutra)

इसके लिए एक छोटा सा लाल कलावा लें और उस पर भगवान गणेश जी के चरणों का सिंदूर लगाएं. इसके बाद उस कलावे को गणेश जी के चरणों में ही कुछ देर के लिए रख दें और फिर गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष बैठकर ही 'ॐ श्री गणेशाय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें. इसके बाद भगवान गणेश की आरती करें और फिर लाल कलावे को उठाकर मन ही मन ॐ श्री गणेशाय नमः मंत्र का उच्चारण करते हुए कलावे में सात गांठ बांधें. 

यह भी पढ़ें - Chaitra Navratri पर इन 5 राशि के जातकों पर बरसेगी मां दुर्गा की विशेष कृपा, नौकरी से लेकर व्यापार तक में होगा लाभ

इसके बाद इस कलावे को अपने गले में धारण करें और अगर गले में धारण करना संभव नहीं है तो अपने पर्स में भी कलावा रख सकते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस उपाय को अपनाने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी और जीवन में कभी धन-दौलत की कमी नहीं होगी.

लाल कलावे के नियम

  • शास्त्रों के अनुसार पूजा में उपयोग होने वाले लाल कलावे को बांधने के भी कुछ नियम होते हैं. जिनके बारे में आपको जानकारी होना बेहद जरूरी है.
  • नियम के अनुसार हाथ में कलावा बंधवाते समय कभी भी हाथ खाली नहीं होना चाहिए. इस दौरान मुट्ठी में कुछ पैसे या फूल रख लें उसके बाद ही कलावा बंधवाएं.
  • इसके अलावा हाथ में कलावा केवल तीन बार ही लपेटा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तीन बार कलावा लपेटने का मतलब है कि आप तीन पीढ़ियों को समेटकर चलेंगे.

यह भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2023: पंचक लगने के साथ ही शुरू होगी चैत्र नवरात्रि, जानें ऐसी शुरूआत से कैसा मिलेगा फल 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.​​​​​​​