Daan Niyam: शाम को गलती से भी न करें इन चीजों का दान, मां लक्ष्मी के नाराज होने से आ जाएगी कंगाली

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 16, 2023, 01:54 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Daan Niyam: आपको गलत समय पर दान करने से बचना चाहिए. यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है.

डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार, दान का बहुत अधिक महत्व (Daan Ka Mahatva) होता है. दान करने से न केवल पुण्य फलों की प्राप्ति होती है बल्कि कुंडली और ग्रह दोष भी दूर हो जाते हैं. हालांकि आपको सही समय पर और सही चीज का दान करना चाहिए. अगर गलत समय पर दान (Daan) किया जाए तो यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. ज्योतिष (Astro Tips) के अनुसार, आपको शाम के समय कई घरेलू चीजों का दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से घर की सुख-शांती प्रभावित होती है. तो चलिए आज हम आपको ऐसी चीजों के बारे में बताते हैं जिनका शाम के समय भूलकर भी दान नहीं करना चाहिए. 

दूध (Milk)
दूध का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है लेकिन यह सफेद होता है इसलिए दूध को चंद्रमा का प्रतीक मानते हैं. शाम के समय चंद्र बली होते हैं और माता लक्ष्मी भी रात्रि के समय अधिक सक्रिय होती हैं. ऐसे में आपको शाम के समय दूध का दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से लक्ष्मी नाराज होती है और धन दौलत में कमी आने लगती है.

दही (Curd)
अक्सर लोग दही जमाने के लिए शाम को आस पड़ोस से दही मांगने लगते हैं. हालांकि आपको गलती से भी सूर्यास्त के बाद शाम के समय दही दान नहीं देना चाहिए. दही को संबंध शुक्र ग्रह से होता है और शुक्र ग्रह सुख और भौतिक सुखों का कारक होता है. इसी वजह से शाम को दही दान करने से सुख-समृद्धि में कमी आती है. अगर आपसे शाम के समय कोई दही मांगे तो उसे मना कर दें.

यह भी पढ़ें - Maha Shivratri 2023: महाशिवरात्रि पर मूर्ति के बजाए क्यों होती है शिवलिंग की पूजा, जानिए इस खास पूजन का रहस्य

रुपए- पैसे (Money)
रुपए को लक्ष्मी मां का प्रतीक माना जाता है और मान्यताओं के अनुसार, शाम का समय लक्ष्मी के घर में आगमन का होता है. अगर आप शाम के समय किसी को पैसे दान करते हैं या देते हैं तो लक्ष्मी मां नाराज हो जाती है. आपको शाम के समय रुपए दान नहीं करने चाहिए. किसी जरूरतमंद को भी यदि मदद करनी हो तो कोशिश करें आप सुबह तक का इंतजार कर लें.

लहसुन-प्याज (Onion And Garlic)
लहसुन-प्याज को केतु ग्रह से संबंधित माना जाता है. इन चीजों का दान करने से केतु ग्रह कमजोर होता है. ऐसे में व्यक्ति के घर में लड़ाई झगड़ों की समस्या हो जाती है. चोट लगना या अनिद्रा की समस्या भी बढ़ जाती है. 

यह भी पढ़ें - Vijaya Ekadashi 2023: कार्य सफलता के लिए आज विजया एकादशी पर रखें व्रत, प्रभु श्रीराम ने भी किया था एकादशी पूजन

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Astro Tips Jyotish Shastra astro remedies for home donate Daan Niyam