Astro Tips White Flowers: ये 5 तरह के सफेद फूल, खत्म कर देंगे पारिवारिक क्लेश से लेकर आर्थिक तंगी, खुल जाएंगे धन के रास्ते 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 01, 2023, 05:05 PM IST

फूलों को देखते ही मन खुश हो जाता है. यह आपकी मन को शांति देने के साथ ही घर में सुख शांति और धन प्राप्ति के योग भी बनाते हैं. ज्योतिष शास्त्रों में फूलों का बहुत बड़ा लाभ बताया गया है.

डीएनए हिंदी: हर व्यक्ति चाहता है कि उनके घर में सुख शांति और खुशहाली बनी रहे, लेकिन कई बार दोष और नकारात्मकता के चलते घर में छोटी छोटी बातों पर क्लेश उत्पन्न हो जाता है. यह मानसिक से लेकर आर्थिक रूप से कमजोर कर देता है. इसे रिश्ते कमजोर हो जाते हैं, जिसका सीधा प्रभाव तरक्की और घर के विकास पर पड़ता है. अगर आप भी इन सब चीजों से जूझ रहे हैं तो ज्योतिष शास्त्र के इन सरल उपायों से छुटकारा पा सकते है.ं ज्योतिष में 5 तरह के फूलों को घर में लगाने से सुख शांति मिलती है. घर में धन प्राप्ती के योग बनते हैं.  

घर के मंदिर में रखें सफेद फूल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में मौजूद पूजा मंदिर में सफेद फूलों को रखने से सुख शांति प्राप्त होती है. इसे पारिवारकि रिश्तों में मिठास घुलती है. घर में चल रही कलाह खत्म हो जाती है. साथ ही रिश्तों में मिठास घुलती है. 

गजराज के फूल

अनंता के फूलों को ही गजराज का फूल का कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये फूल सकारात्मका का संचार करते हैं. इन्हें हर दिन पूजा घर में भगवान को चढ़ाने से मां प्रसन्न होती है. धन के भंडार भरने के साथ ही क्लेश को खत्म कर देती है. 

कनेर का फूल

ज्योतिष शास्त्र में कनेर के फूलों को गृह क्लेश दूर करने के लिए सर्वोत्तम माना जाता है. इस फूल को हर दिन पूजा घर में रखने से शांति बनी रहती है. इसे तनाव भी खत्म होता है. घर में सुख संपत्ति बढ़ती है. 

सफेद अपराजिता का फूल

अपराजिका फूल सफेद और नीले रंग का होता है. मंदिर में सफेद फूल चढ़ाने से भगवान की कृपा होती है. घर में सुख समृद्धि बढ़ती है. 

सफेद कमल का फूल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पूजा घर में सफेद रंग का कमल सुख संपत्ति का विकास करता है. घर में वैभव, विद्या और भौतिक सुख की प्राप्ति होती है. इस फूल को मंदिर में रखने से पति पत्नी के रिश्ते में मिठास घुलती है और दांपत्य जीवन सुखमय बनता है.

लिली का फूल

लिली का फूल घर में शांति और आपसी प्रेम बढ़ाता है. हर दिन पूजा घर में लिली के फूल चढ़ाने से दैवीय ऊर्जा का संचार होता है. इसे परिवार में प्यार बढ़ता है. तनाव दूर हो जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Vastu Shashtra Tips Vastu shastra for flower Astro Tips For Happiness