डीएनए हिंदी: क्या आपको पता है कि कई बार हमारे कुंडली में विराजमान ग्रह-नक्षत्र ही हमारी सफलता में बाधक बनते हैं. तमाम मेहनत और योग्यता के बाद भी अगर आपको सफलता नहीं मिल रही तो ज्योतिष उपाय जरूर आजमाने चाहिए. कुंडली देखकर अपने ग्रहों का उपचार कराएं.
यहां आपको तिलक से जुड़े वो उपाय बताएंगे जिसे आप किसी परीक्षा या इंटरव्यू पर जाने से पहले लगा लें तो आपकी सफलता आपके कदम चूमने लगेगी. बस ध्यान रहे कि ये उपाय तभी काम करेगा जब आप निश्चित रूप से मेहनती और योग्य हों. तो चलिए जानें दिन के अनुसार किस रंग और चीज का तिलक लगाना चाहिए और इसके क्या फायदे होंगे.
यह भी पढ़ें: Swastika : भगवान गणपति का प्रतीक है स्वास्तिक, जान लें इसे बनाने का सही नियम
तिलक लगाने के फायदे
तिलक लगाने से व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती हैऔर तनाव दूर होता है. माथे पर तिलक लगाने से मन और मस्तिष्क शांत होते हैं और सुविचार आते हैं. तिलक लगाना ध्यान केंद्रित करने में भी मददगार होता है और इससे आत्मविश्वास बढ़ता है. ध्यान रहे तिलक हमेशा स्नान के बाद ही लगाना चाहिए. ईश्वर पर अर्पित तिलक को ही अपने माथे पर लगाएं.
हर दिन लगाना चाहिए अलग तिलक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार स्वास्थ्य, सफलता या धन-ऐश्वर्य के लिए सप्ताह के प्रत्येक दिन के अनुसार माथे पर तिलक लगाना चाहिए. हर एक दिन देवी-देवता को समर्पित होता है और उसी अनुसार माथे पर अलग वस्तु और रंग का तिलक लगाना चाहिए.
जानें दिन के अनुसार तिलक और उसका रंग
अगर आप किसी परीक्षा या इंटरव्यू के लिए निकल रहे तो दिन के अनुसार तिलक लगाएं. इससे आपके कमजोर ग्रह भी मजबूत बनेंगे.
- सोमवार का दिन भगवान शिव का होता है और इस दिन आपको सफेद चंदन या भभूत का टीका माथे पर लगाना चाहिए. पुरुषों को माथे पर गीले राख से और महिलाओं को सूखे राख से तिलक करना चाहिए.
- मंगलवार के दिन बजरंगबली का होता है. इस दिन माथे पर केसरिया चंदन या घी मिश्रित सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए.
- बुधवार भगवान गणपति का दिन है और इस दिन हल्दी और केसर का मिश्रण वाला तिलक लगाएं.
- गुरुवार भगवान विष्णु को समर्पित है और इस दिन पीले रंग की हल्दी या पीले चंदन का टीका लगाएं.
- शुक्रवार को केसरिया, लाल या सफेद तिलक तिलक में से कोई भी लगा लें.
- शनिवार को भगवान हनुमान का दिन होता है और दिन भी आपको केसरिया तिलक लगाना चाहिए.
- रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित है और इस दिन आपको लाल चंदन का टीका माथे पर लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: इन Zodiac Sign वालों को नहीं पहनना चाहिए हाथ-पैर में काला धागा, जानें क्या है नियम
तिलक लगाने का मंत्र
पुण्यं यशस्यमायुष्यं तिलकं मे प्रसीदतु ।। कान्ति लक्ष्मीं धृतिं सौख्यं सौभाग्यमतुलं बलम् । ददातु चन्दनं नित्यं सततं धारयाम्यहम् ।।
इस उंगली का करें प्रयोग
धर्मशास्त्र के अनुसार यदि आपको अपने आराध्य को तिलक लगाना हो तो हमेशा अनामिका उंगली से ही लगाना चाहिए. अनामिका उंगली से तिलक लगाना अत्यंत ही शुभ माना गया है.
तिलक लगाने का सही तरीका
तिलक लगवाते या लगाते समय एक हांथ सिर पर रखें, ताकि सकारात्मक उर्जा शीर्ष चक्र पर एकत्र हो और विचार सकारात्मक हों.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.