पैसों की तंगी और फिजूलखर्ची से परेशान हैं तो इस दिशा में रखें Locker

| Updated: Feb 03, 2022, 08:45 PM IST

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में सही जगह पर पैसे नहीं रखने पर आमदनी (Income) से ज्यादा खर्च होने लगता है.

डीएनए हिंदी: कई लोग अपनी फिजूलखर्ची और पैसे न टिकने की समस्या को लेकर परेशान रहते हैं. उन्हें लगता है कि पैसा (Money) आता तो है लेकिन टिकता नहीं है या पैसा आता ही नहीं. कई बार हमारी लाख कोशिशों के बाद भी हम पैसे नहीं बचा पाते. ऐसे में ये हालात सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. वैसे तो इसकी कई वजह हो सकती हैं लेकिन इनमें से एक वास्तु दोष भी हो सकता है. ऐसे में जानते हैं कि घर में किस तरह और किस दिशा में पैसा रखें ताकि फिजूलखर्ची ना हो.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में सही जगह पर पैसे नहीं रखने पर आमदनी (Income) से ज्यादा खर्च होने लगता है. पैसों के मामले में भी वास्तु का खास महत्व होता है. ऐसे में लापरवाही बरतने पर पैसों से जुड़ी दिक्कतें आती हैं इसलिए वास्तु नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. 

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक पूरब और उत्तर दिशा से देवताओं का संबंध है. इन दिशाओं में देवताओं का वास होता है. ऐसे में पूरब दिशा में तिजोरी रखना शुभ होता है. अगर आप चाहें तो घर की उत्तर दिशा में तिजोरी रख सकते हैं. ऐसा करने से धन में बढ़ोतरी होती है और फिजूलखर्ची पर भी लगाम लगती है. 

वास्तु शास्त्र के जानकारों के मुताबिक घर की दक्षिण दिशा में तिजोरी नहीं रखनी चाहिए. इससे धन की हानि तो नहीं होगी लेकिन धन में बढ़ोतरी भी नहीं होगी. ऐसे में दक्षिण दिशा में तिजोरी नहीं रखनी चाहिए. इसके लिए पूरब और उत्तर दिशा का इस्तेमाल करना ठीक माना गया है. वहीं पश्चिम दिशा में आलमारी या तिजोरी ना रखें, क्योंकि इससे आर्थिक नुकसान होता है. साथ ही फिजूलखर्ची बढ़ने लगती है.

ये भी पढ़ें:

1- मनचाहा Life Partner पाने के लिए करें यह उपाय, बन जाएगा काम

2- जेब से सिक्के गिरना Lucky या Unlucky, क्या कहते हैं शास्त्र ?