Significance Of Black Thread: बच्चों के कमर पर जरूर बांधे काला धागा, बुरी नजर से बचाव के साथ दूर होंगी ये परेशानियां 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 16, 2023, 01:15 PM IST

आखिर क्यों छोटे बच्चों की कमर में बांधा जाता है काला धागा, जानें वजह  

Significance Of Black Thread: आपने कई बार बच्चों की कमर में काला धागा बंधा हुआ देखा होगा, यह बेहद जरूरी माना जाता है. आइए जानें इसके पीछे क्या कारण हैं. 

डीएनए हिंदी: सनातन धर्म में काले रंग को नजर से बचाने का उपाय माना जाता है. वो चाहे आंखों में लगा काजल हो, बच्चों के चेहरे पर लगा काजल का टीका या फिर काला धागा, इन सभी चीजों का इस्तेमाल बुरी नजर (Evil Eye) से बचने के लिए किया जाता है. इसलिए लोग काले रंग के धागे को गले, कलाई, पैर या कमर में पहन कर रखते हैं. खासतौर से छोटे बच्चों (Child) को काला धागा (Benefits Of Black Thread) जरूर पहनाया जाता है. क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में काला धागा पहनने के कई लाभ बताए गए हैं. काले रंग (Black color) को न्याय के देवता शनिदेव का रंग माना जाता है. 

ऐसे में काले धागे को धारण करने से शनि देव शांत रहते हैं और यह नेगेटिव इफेक्ट्स से बचाने वाला होता है, तो आइए जानते हैं बच्चों को काला धागा पहनाने के लाभ.

बच्चों को काला धागा पहनाने के फायदे (Bachhon Ko Kala Dhaga Kyo Bandhte Hain)

पॉजिटिव एनर्जी

सनातन धर्म में आमतौर पर नवजात शिशुओं से लेकर पांच वर्ष के बच्चों को काला धागा जरूर पहनाया जाता है. दरअसल इससे बच्चे के आसपास पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है और यह बच्चों को उदास नहीं होने देता है. 

यह भी पढ़ें: Nimbu Mirch Ke Totke: सोई किस्मत और ठप करियर तक को शुरू कर देंगे नींबू मिर्च के ये टोटके, जानें आजमाने का तरीका

नजर से बचाव

कमर या हाथ पैर में पहनाया गया काला धागा बच्चों को बुरी नजर से बचाता है और इससे वे बार बार बीमार नहीं पड़ते हैं. दरअसल छोटे बच्चों की इम्यून सिस्टम अपेक्षाकृत कमजोर होती है और उनके जल्दी बीमार होने का खतरा होता है. साथ ही बार बार बीमार पड़ने से उनके ग्रोथ पर भी असर होने लगता है.

बुरे प्रभाव से बचाव

इतना ही नहीं काला रंग बुरे प्रभाव से भी बचाता है और ऐसा माना जाता है कि बच्चे जल्दी बुरे प्रभाव से प्रभावित हो जाते हैं. ऐसे में काला रंग के कारण बुरे प्रभाव वाली शक्तियां बच्चे से दूर रहते हैं. 

यह भी पढ़ें: Money Remedies: जेब में आने के बाद भी नहीं रुकता पैसा तो नारियल का करें ये उपाय, कुछ ही दिनों में हो जाएंगे मालामाल

गर्मी का प्रभाव होता है कम

इसके अलावा काला रंग ऊष्मा का सोखने वाला होता है. ऐसे में बच्चे की कमर में बंधा काला धागा गर्मी अवशोषित कर बच्चे को स्वस्थ रहने में मदद करता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर