डीएनए हिंदीः घरों में कुत्ता पालना आजकल फैशन बन गया है. शहरों में तो सभी लोग घरों में कुत्ता पालना पसंद करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुत्ता पालना धर्म की दृष्टि (Jyotish Tips) से भी बहुत ही शुभ होता है. दरअसल, कुत्ते को केतु ग्रह का कारक माना जाता है. ऐसे में कुत्ता पालने से केतु ग्रह प्रभावित होता है. घर में कुत्ता पालने से ग्रह दोषों से भी मुक्ति (Kutta Palne Ke Fayde) मिलती है. कुत्ता पालने से एक नहीं बल्कि तीन ग्रहों के अशुभ प्रभाव (Astrological Benefits Of Having Dog) से बच सकते हैं. हालांकि कुत्ता पालना सभी के लिए सही नहीं होता है. आइये इस बारे में जानते हैं.
कुत्ता पालने से मिलेंगे ये फायदे
- कुत्ते को राहु और केतु का कारक माना जाता है. ऐसे में इसे पालने से राहु-केतु के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है. काला कुत्ता पालना शनि दोषों को भी दूर करता है.
- घर में कुत्ता पालने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. कुत्ता पालने से शनि, राहु और केतु तीनों अशुभ ग्रह शांत होते हैं.
- काले कुत्ते को रोटी खिलाने से भी शनि दोषों जैसे शनि ढैय्या और शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिलती है.
कब रखा जाएगा अजा एकादशी व्रत? जानें सटीक तारीख, पूजा विधि और मुहूर्त
- घर में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है तो भी कुत्ता पालने से फायदा मिलता है. इससे घर में सुख शांति भी बनी रहती है.
- कुत्ते को भैरवनाथ का वाहन माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि कुत्ते को तेल लगाकर रोटी खिलाने से भैरव बाबा का आशीर्वाद मिलता है.
- कुत्ते में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. घर में कुत्ता पालने से बुरी आत्माएं आस-पास नहीं भटकती हैं.
इन लोगों को नहीं पालना चाहिए कुत्ता
कुत्ता पालने से कई ज्योतिषीय लाभ मिलते हैं. लेकिन इसके बाद भी कई लोगों को कुत्ता नहीं पालना चाहिए. इन्हें फायदे की बजाय नुकसान हो सकता है.
-जिन लोगो की जन्मकुंडली में केतु लग्न या अशुभ भाव में बैठा हो. ऐसे व्यक्ति को कुत्ता नहीं पालना चाहिए.
- कुत्ता पालने से पहले किसी ज्योतिष की सलाह अवश्य लेनी चाहिए. वरना नुकसान हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर