डीएनए हिंदी: हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख सुविधाएं पाने के लिए कई तरह के जतन करता है, लेकिन कई बार कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी किस्मत का साथ नहीं मिलता है- इससे मनोबल टूटता है और व्यक्ति निराश भी हो जाता है- ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में तरक्की पाने के लिए कई उपाय बताएं गए है- अगर इन नियमों को आजमा लिया जाए] तो व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि की कमी नहीं होती है- अगर आप भी परेशान है तो चांदी का छल्ला धारण करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन इसके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि चांदी का छल्ला कैसे और कब धारण करें.
चांदी का छल्ला ऐसे करें धारण
- ज्योतिष शास्त्र की मानें तो अगर कोई व्यक्ति चांदी का छल्ला धारण करता है तो उसके कुंडली में सूर्य और शनि की स्थिति मजबूत होती है. सूर्य मजबूत होने से व्यक्ति को सुख समृद्धि मान सम्मान मिलता है.
- चांदी का छल्ला पुरूषों को दाएं हाथ में और महिलाओं को बाएं हाथ में धारण करना चाहिए- वैसे चांदी को चंद्र gh कारक भी माना जाता है.
- चांदी का छल्ला धारण करने से राहु दोष से भी मुक्ति मिलती है और मन शांत रहता है.
- अगर आपके हाथों की रेखाओं में शुक्र की रेखा सही नहीं है तो आप चांदी का छल्ला या अंगूठी धारण कर सकते हैं.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चांदी का छल्ला मात्र पहनने से ही बुध दोष खत्म हो जाता है, जिससे व्यक्ति को व्यापार नौकरी में सफलता मिलती है.
- अगर आपकी कुंडली में सूर्य, राहु, चंद्र, शुक्र, शनि और बुध का दोष है तो ऐसे में किसी ज्योतिष से पूछकर चांदी का छल्ला धारण करना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.