Astro Tips: एक छोटा सा रूमाल बदल सकता है किस्मत, इंटरव्यू में सलेक्शन होगा पक्का

ऋतु सिंह | Updated:Feb 07, 2024, 06:44 AM IST

Astrology solution change bad days

ज्योतिष के अनुसार कोई रंग किसी के लिए अच्छा तो किसी के लिए बुरा होता है. राशि के अनुसार जानिए किस रंग का रूमाल आपके लिए रहेगा शुभ.

रुमाल का प्रयोग लगभग सभी लोग करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि रूमाल भी आपकी सोई हुई किस्मत को जगा सकता है.आज आपको रुमाल के टोटके बताएंगे कि किस रंग का रुमाल किस राशि वालों के लिए बेस्ट होता है. 

अगर आप किसी शुभ काम के लिए निकल रहे या किसी इंटरव्यू में जा रहे तो आपको अपनी राशि के अनुसार अनुसार रंग वाला रुमाल लेकर जाएंगे तो आपकी सारी मनोकामना पूर्ण हो सकती है. 

मेष

मेष राशि का स्वामी मंगल है. इनके लिए लाल, पीला, पीला, गुलाबी और गेरुआ रंग का रूमाल शुभ होता है. परिणामस्वरूप, आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

वृषभ

वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है. इनके लिए सफेद, हरा, फिरोजी और सिल्वर रंग के रूमाल अच्छे रहते हैं. अगर आप इन रंग के रुमाल अपनी जेब या पर्स में रखते हैं तो आपको अच्छी खबर मिल सकती है.

मिथुन राशि

मिथुन राशि का स्वामी बुध है. हरा, नीला, बैंगनी या समुद्री हरे रंग का रूमाल रखना आपके लिए अच्छा है. फलस्वरूप आपकी बुद्धि और भी तीव्र हो जायेगी.

कर्क

चंद्रमा कर्क राशि का स्वामी है. इस राशि के जातकों को सफेद, गुलाबी, क्रीम या गेरूआ रंग का रूमाल पहनने से शुभ फल मिलता है. इससे समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.

सिंह

सिंह राशि का स्वामी सूर्य है. यदि वे अपने साथ लाल, गेरूआ, गुलाबी, पीला या सफेद रुमाल रखें तो उन्हें अच्छे परिणाम मिलेंगे. परिणामस्वरूप आपके मन में सकारात्मक विचार बढ़ेंगे.

कन्या

कन्या राशि का स्वामी ग्रह कन्या है. कन्या राशि के जातक हरा, नीला, बैंगनी और पीला रूमाल अपने साथ रखेंगे तो बुद्धि तेज होगी.

तुला

तुला राशि के जातकों का स्वामी शुक्र है. यदि ये अपने साथ सफेद, फिरोजी, गुलाबी रंग का रूमाल रखें तो इन्हें धन लाभ होगा और करियर में उन्नति होगी.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है. जीवन में सुधार के लिए इन्हें लाल, गुलाबी, सफेद या गेरूए रंग का रूमाल रखना शुभ होता है.

धनुराशि

धनु राशि का ग्रह स्वामी बृहस्पति है. जीवन में सुख और सफलता पाने के लिए इन्हें पीले, लाल, गुलाबी और गेरूए रंग का रूमाल रखना शुभ होता है.

मकर

शनि मकर राशि का स्वामी है. इनके लिए नीला, काला, बैंगनी रंग का रूमाल रखना अच्छा रहता है. परिणामस्वरूप, आप अपना करियर बेहतर बना सकते हैं.

कुंभ राशि

कुम्भ राशि का स्वामी ग्रह शनि है. नीले, काले और हरे रंग का रुमाल रखने से ये जीवन में उन्नति कर सकते हैं.

मीन राशि
मीन राशि का स्वामी बृहस्पति है. यदि वे पीला, गेरूआ, लाल या सफेद रंग का रूमाल रखते हैं तो उन्हें सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त हो सकती है. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Astrology Zodiac Sign Job Tips Interview tips handkerchief Color Totka