डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में वैदिक ज्योतिष को बड़ी उपाधि दी जाती है. व्यक्ति के जन्म लेने के साथ ही कुंडली बन जाती है. कुंडली में ग्रहों की स्थिति, नक्षत्र और योग व्यक्ति के करियर से लेकर उनके जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव, कारोबार, नौकरी, संतान और वैवाहिक जीवन का भेद खुल जाता है. इससे व्यक्ति के जीवन में घटने वाली समस्याओं से लेकर उसकी आर्थिक स्थिति का पता लगाया जा सकता है. यहां हम बात करने जा रहे हैं ऐसे अशुभ योगों के बारे में जो वैवाहिक जीवन में तनाव की स्थिति पैदा कर देते हैं.
कुंडली में इन योगों के शक्तिशाली स्थिति में आने पर पति पत्नी के बीच दूरियां बन जाती है. कलेश और द्वेश की स्थिति बनती है. पति पत्नी में तलाक तक हो जाता है. आइए जानत हैं वो कौन से योग और ग्रहों की स्थिति है, जिसकी वजह से वैवाहिक जीवन में यह समस्या उत्पन्न होती है...
इन योगों के कारण वैवाहिक जीवन में आती है परेशानियां
- अगर कुंडली में मंगल ग्रह नीच के स्थान पर हो और उसका संबंध सप्तम भाव से होता है. तो ऐसी स्थिति व्यक्ति को क्रोधित बनाती है. व्यक्ति के जीवन में तनाव की स्थिति पैदा होती है. पति पत्नी में झगड़ा होता है. साथ ही गृह क्लेश बनने लगता है. ग्रहों का यह योग पति पत्नी में तकरार से लेकर अलगाव की वजह बनता है.
- ज्योतिष की मानें तो कुंडली में मंगल पहले, चौथ, सातवें या फिर आठवें और बारहवें स्थान में बैठकर हिकसी अन्य अशुभ ग्रह से जुड़ा हुआ है तो यह आपकी गृहस्थ जीवन को प्रभावित करता है. लग्न कुंडली में सप्तम भाव का स्वामी छठे भाव में विराजमान हो और उस पर मंगल की दृष्टि हो तो अचानक अलगाव का योग स्थापित हो सकता है.
- वैदिक ज्योतिष की मानें तो किसी भी व्यक्ति की कुंडली में छठे, आठवें या बारहवें भाव में ग्रहों की यह दशा विवाह में जीवन साथी से दरार और तलाक का कारण बन सकती है.
- कुंडली के पंचम और सप्तम भाव में राहु ग्रह की नीच दृष्टि पड़ती है तो यह भी तलाक की वजह बनती है. साथ ही प्रेम संंबंधों में असफलता हाथ लगती है. ऐसे लोगों के वैवाहिक जीवन में परेशानियां बनी रहती है. पति पत्नी में कभी नहीं बन पाती.
इन उपायों से मिलती है मुक्ति
ज्योतिष के अनुसार, अगर पति पत्नी के बीच हर दिन किसी बात को लेकर झगड़ा होता है तो भगवान शिव के परिवार की पूजा करनी चाहिए. इसके अलावा हर दिन घर में घी का दीपक जलाना चाहिए. इससे वैवाहिक सुख बढ़ता है और शांति रहती है.
अगर कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर या फिर अशुभ हैं तो गुरुवार के दिन किसी भी मंदिर में केले, चने की दाल आदि का दान करना चाहिए. साथ ही गुरु ग्रह के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए. इसे पति पत्नी के बीच दूरियां खत्म होती है. गृह क्लेश खत्म होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.