Shubh Mangal Sign: मंगल शुभ है तो राजनीति से लेकर बिजनेस तक में मिलेगा सर्वोच्च पद, जानिए कैसे चलेगा पता

Written By ऋतु सिंह | Updated: May 26, 2023, 07:33 AM IST

शुभ मंगल के संकेत और लाभ

मंगल और शनि दो ऐसे ग्रह हैं जो किसी पर भारी हों या नाराज हों तो जातक का जीवन उसी के हाथ से नरक समान बनवाने लगते हैं, लेकिन ये ग्रह मजबूत और शुभ हों तो आसमान की ऊंचाई छूने का मौको देत हैं.

डीएनए हिंदीः अगर आपके कुंडली में मंगल उच्च है और शुभफल देने वाला है तो आप एक सफल राजनेता से लेकर नामचीन बिजनेसमैन तक बन सकते हैं. लेकिन इसका पता कैसे चलेगा कि कुंडली में मंगल शुभ फल देने वाला है?

मंगल के शुभफल का पता कुंडली के अवलोकन से चलता है और कुछ ऐसे लक्षण भी होते हैं जो आपको ये बता देंगे कि आपके मंगल आपके लिए शुभ हैं और आप कुछ खास फील्ड में अपना  हाथ आजमा सकते हैं.

मंगल के शुभ होने के संकेत

व्यक्ति को बड़े पद या लीडर की जिम्मेदारी मिलना,
साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होना,
वैवाहिक जीवन सुखी रहता है,
सैन्य अधिकारी बनने की संभावना अधिक रहती है,
कर्जे से मुक्त होना.

1. आप लोगों को कर्ज देने की स्थिति में होंगे

2. आपको कभी कोई रक्त से जुड़ी बीमारियां नहीं होंगी,

3. किसी मुक़दमे में फंसने नहीं पाएंगे या तुरंत निकल जाएंगे.

4. आत्मविश्वास और साहस बहुत होगा.

5. आपका स्वभाव उग्र होते हुए भी आप शांत रहेंगे.

6. आपके पास हमेशा किसी न किसी तरह धन की आमद होती रहेगी.

7. वैवाहिक जीवन बेहद खुशहाल होगा

8. भाई के साथ आपका संबंध बहुत मधुर होगा

मंगल शुभ हो तो इन क्षेत्रों में बना करियर

  1. राजनीति में आपको उच्च स्थान मिल सकता है
  2. सेना में आप बड़े सैन्य अधिकारी बन सकते हैं.
  3. एक सफल और नामी बिजनेसमैन बन सकते हैं
  4. किसी भी काम में जो आपको पसंद है करेंगे तो सफलता मिलेगी और उच्च पद मिलेगा
  5. अच्छे वक्ता बन सकते हैं-जैसे मोटिवेशनल स्पीकर आदि

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर