डीएनए हिंदीः रामजन्मभूमी अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) का निर्माण बड़ी ही तेजी से चल रहा है. मंदिर में जनवरी 2024 में प्रभु श्रीराम को विराजमान किया जाएगा. राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में प्रभु श्रीराम प्रतिमा की स्थापना को लेकर सभी भक्त बहुत ही उत्सुक हैं. राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भ गृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख भी अब तय हो चुकी है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना जानकारी देते हुए बताया कि गर्भ गृह में 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. सुरेश खन्ना ने यह जानकारी ट्वीट के जरिए दी है. बता दें कि, मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की पुरानी और नई दोनों प्रतिमाओं को स्थापित करने की योजना है.
गर्भ गृह में होगा रामलला का सूर्य तिलक
राम मंदिर में गर्भ गृह का निर्माण इस प्रकार किया जा रहा है कि राम लला की मूर्ति पर हर राम नवमी को सूर्य किरणों का अभिषेक करें. 5 मिनट तक सूर्य कि किरणें राम लला के ललाट पर पडे़े. इसे ही सूर्य तिलक कहा गया है. बता दें कि, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि नरेंद्र मोदी जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में मंदिर में मूर्ति स्थापित करेंगे.
यह भी पढ़ें - Shukrawar Ke Upay: आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो शुक्रवार को करें ये उपाय, धन-दौलत से लबालब भर जाएगी तिजोरी
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
भगवान की प्रतिमा स्थापित करने के बाद उसमें प्राण प्रतिष्ठा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इससे मूर्ति जीवंत हो जाती है. मूर्ति स्थापित करने के बाद पूरी विधि-विधान से पूजा की जाती है. जिसके बाद प्रतिमा में जान आ जाती है. मान्यताओं के अनुसार, प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रतिमा सिर्फ एक मूर्ति नहीं रह जाती है बल्कि वह भगवान का साकार रूप मानी जाती है. मंदिर में भगवान की प्रतिमा स्थापित करने के बाद प्राण प्रतिष्ठा अवश्य करनी चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर