Uttar Pradesh News: Ram Navami के दिन 20 घंटे खुलेगा Ayodhya Ram Mandir, जानिए क्या रहेगी खास व्यवस्था

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Apr 05, 2024, 09:34 PM IST

Ram Mandir Darshan New Rule

Ayodhya Ram Mandir Opening Time: राम नवमी के मौके पर अयोध्या जिला प्रशासन ने 24 घंटे मंदिर खुलने का ऐलान किया था, जिससे मंदिर प्रशासन सहमत नहीं था. अब मंदिर ट्रस्ट ने 20 घंटे तक रामलला के दर्शन कराने का निर्णय लिया है.

Ayodhya Ram Mandir Opening Time: राम नवमी के दिन रामलला का अयोध्या में उसी जगह पर जन्म हुआ था, जहां भव्य राम मंदिर बनाकर उनका बाल रूप स्थापित किया गया है. अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) का उद्घाटन होने के बाद से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रोजाना दर्शन करने पहुंच रही है, लेकिन राम नवमी के दिन सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. इसके चलते राम नवमी के दिन मंदिर को रोजाना की तरह 14 घंटे खोलने के बजाय 20 घंटे खोलकर श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन कराए जाएंगे. यह फैसला शुक्रवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में लिया गया है. हालांकि अयोध्या प्रशासन ने मंदिर को राम नवमी के दिन 24 घंटे खोलने का ऐलान कर दिया था, लेकिन उससे मंदिर प्रशासन नाराज हो गया था. मंदिर प्रशासन ने इससे इंकार कर दिया था. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने तो उल्टा सवाल ही पूछ लिया था कि हमारे रामलला 5 साल के बालक हैं. बालक को कितनी देर तक जगाया जा सकता है? इससे विवाद खड़ा हो गया था, लेकिन अब मंदिर खोलने का समय बढ़ाने की घोषणा के साथ ही यह विवाद भी खत्म हो गया है.

श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की होगी पूरी कोशिश

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के आश्रम में हुई. इस बैठक में तय किया गया कि राम नवमी के दिन श्रद्धालु दर्शन से वंचित ना रहें, इसकी पूरी व्यवस्था की जाए. इसके लिए राम नवमी के दिन श्रद्धालुओं को मंदिर में 7 लाइनों में एंट्री देने का निर्णय लिया गया. बैठक के बाद महासचिव चंपतराय ने बताया कि राम मंदिर में भगवान के श्रृंगार, भोग, आरती में लगभग 4 घंटे का समय लगता है. यह समय किसी भी तरीके से नहीं बदला जा सकता है. बाकी समय में श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की व्यवस्था की जा रही है. फिलहाल 14 घंटे तक श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन हो रहे हैं, लेकिन रामनवमी के दिन 20 घंटे दर्शन कराए जाएंगे. 

15 से 18 अप्रैल तक नहीं जारी होंगे स्पेशल पास

चंपतराय ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने यह भी निर्णय लिया है कि 15 से 18 अप्रैल तक मंदिर में दर्शन के लिए कोई स्पेशल पास जारी नहीं होगा. यदि इन तारीखों का स्पेशल पास पहले ही ऑनलाइन सिस्टम ने जारी किया है तो वह भी रद्द किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रामनवमी पर कितने श्रद्धालु आएंगे, इसका आंकलन संभव नहीं है, लेकिन लाखों श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए 7 लाइन बनाने की व्यवस्था की जा रही है. 

जूते-चप्पल उतारकर आएं, कंकड़ से बचाने के लिए बिछेंगे मैट

चंपत राय ने लोगों से अपील की कि मंदिर में दर्शन करने के लिए आते समय अपना मोबाइल और जूते-चप्पल बाहर ही छोड़कर आएं ताकि जांच में लगने वाला समय कम हो और ज्यादा से ज्यादा लोग दर्शन कर सकें. उन्होंने बताया कि मंदिर के आसपास के रास्तों पर जहां भी कंकड़-पत्थर पैर में चुभते हैं, वहां मैट बिछाए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को कष्ट ना हो. साथ ही लाइन में लगे रहने के दौरान प्यास बुझाने के लिए 50 स्थानों पर प्याऊ भी लगाई जाएंगी.

घर बैठे ही कर पाएंगे रामलला के दर्शन

रामनवमी के दिन श्रद्धालु अपने घर बैठे ही अयोध्या से रामलला के दर्शन कर पाएंगे. इसके लिए रामलला के जन्मोत्सव को दूरदर्शन पर लाइव दिखाया जाएगा. अयोध्या नगर निगम भी शहर में 100 जगह एलईडी स्क्रीन लगाकर इसे देखने की व्यवस्था करेगी. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.