डीएनए हिंदी: प्रभु श्रीराम की नगरी (Ram Mandir Ayodhya) अयोध्या में रोजाना भारी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं. लंबे समय से चले आ रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है हालांकि रामभक्त अस्थायी मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) में रामलला के दर्शन और पूजन (Shri Ram Pujan) के लिए जा रहे हैं. राम नगरी अयोध्या में देशभर से लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं. हालांकि यहां पर दर्शन के लिए बहुत ही कड़े नियम बनाए गए हैं. कई बार इन नियमों के चलते लोगों को दर्शन (Ram Darshan) किए बिना ही लौटना पड़ता है. यदि आप भी प्रभु श्रीराम के दर्शन (Ram Mandir Ayodhya) के लिए जा रहे हैं तो इन नियमों के बारे में जान लें ताकि आपको दर्शन के दौरान कोई परेशानी न झेलनी पड़े.
मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए हैं कड़े नियम (Ram Mandir Ayodhya Darshan)
सुरक्षा कारणों से श्रीराम जन्मभूमी परिसर में सिर्फ तन-मन धन के साथ ही जा सकते हैं. मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं ले जा सकते हैं. मंदिर परिसर में दर्शन के दौरान घड़ी, मोबाइल फोन, ईयरफोन, रिमोट वाली चाबी आदि कोई भी सामान नहीं ले जा सकते हैं. दर्शन के लिए जाते समय रास्ते में कई जगह पर चेकिंग बैरियर लगे हुए हैं यदि किसी के पास से प्रतिबंधित सामान मिलता है तो उसे वहीं से बिना दर्शन के लौटना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें - Ujjain के Mahakal Mandir में महाशिवरात्रि से पहले मनेगी " शिव नवरात्रि", बदलेगा मंदिर के भोग-आरती का समय भी
रामलला के दर्शन के लिए तय समय का रखें ध्यान (Ram Mandir Ayodhya Darshan Timing)
श्री राम के दर्शन के लिए जन्मभूमी ट्रस्ट ने समय तय किया हुआ है. भक्त इसी समय प्रभु श्रीराम के दर्शन कर सकते हैं. प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए सुबह के समय 7 बजे से 11 बजकर 30 मिनट का समय तय किया गया है. प्रथम बेला के दर्शन के बाद दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक दर्शन का समय तय किया गया है. इस दौरान आप बिना किसी रोक-टोक के दर्शन कर सकते हैं. हालांकि आपको इस दौरान सभी नियमों का पालन करना होगा. मंदिर ट्रस्ट के नियमों को न मानने पर आपको बिना दर्शन के ही वापस लौटना पड़ेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.