डीएनए हिंदीः उत्तर भारत में गर्मी की तपिश से सभी लोग बहुत ही परेशान हैं. झुलसा देनी वाली गर्मी और कड़कती धूप के कारण लोगों की परेशानियां बहुत ही ज्यादा बढ़ गई हैं. बढ़ती गर्मी के कारण अयोध्या में स्थित रामलला के अस्थाई मंदिर (Ayodhya Ram Temple) में भगवान श्रीराम (Shree Ram) को गर्मी से बचाने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. गर्मी में भगवान श्रीराम (Shree Ram) को परेशानियों से बचाने के लिए मंदिर में कई प्रबंध किए गए हैं. अयोध्या में उमस भरी गर्मी से राहत के लिए रामलला के मंदिर (Ayodhya Ram Temple) में एसी लगाया गया है.
रामलला को गर्मी से राहत दिलाने के लिए किए गए प्रबंध
भगवान श्रीराम (Shree Ram) को गर्मी से बचाने के लिए मंदिर (Ayodhya Ram Temple) में एसी लगाया गया है. मंदिर को फूलों से सजाया गया है गर्मी के मौसम में फूलों से शीतलता का अनुभव होता है ऐसे में पूरे मंदिर (Ayodhya Ram Temple) को फूलों से सजाया गया है और गर्मी में भगवान को भोग राग में दही का इस्तेमाल हो रहा है. रामलला (Shree Ram) को दही का भोग लगाने के बाद प्रसाद में भी भक्तों को दही का प्रसाद वितरित किया जा रहा है. गर्मी से राहत दिलाने के लिए भगवान को सूती वस्त्र पहनाए गए हैं.
Neem Karoli Baba: 15 जून को मनाया जाएगा कैंची धाम का स्थापना दिवस, जोरों से चल रही है भव्य आयोजन की तैयारी
मंदिर में विशेष व्यवस्था
मंदिर के मुख्य पुजारी रामजन्मभूमि आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा भगवान श्रीराम का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. भगवान की सभी सुविधाओं का विशेष प्रबंध किया गया है. मंदिर में एसी लगने के बाद भगवान को गर्मी से राहत मिली है. बता दें कि, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या में अभी गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं हैं. ऐसे में गर्मी से राहत के लिए रामलला का विशेष ख्याल रखा जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.