Ayodhya Ram Mandir New Timetable: अयोध्या के राम मंदिर में शारदीय नवरात्र को ध्यान में रखते हुए रामलला के दर्शन से लेकर मंगला आरती तक का समय बदल गया है. यदि आप अयोध्या जाकर भगवान रामलला के दर्शन की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको पहले इस बारे में जान लेना चाहिए. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर में दर्शन आदि का नया टाइम टेबल बुधवार को जारी कर दिया है. इसमें बताया गया है कि कब आरती शुरू होगी और कब आप भगवान रामलला के दर्शन कर पाएंगे.
कब से लागू होगा नया टाइम टेबल
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष चंपत राय ने एक्स हैंडल पर पोस्ट में नए टाइम टेबल की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि नया टाइम टेबल नवरात्र के पहले दिन 3 अक्टूबर से लागू हो जाएगा. उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी बताया है कि किस समय रामलला के दर्शन होंगे और कब मंदिर में मंगला आरती होगी और कब उनका शृंगार किया जाएगा. किस समय रामलला को बालभोग लगेगा और कब उनके सोने के लिए मंदिर के कपाट बंद किए जाएंगे.
अब इस टाइम टेबल के हिसाब से होंगे दर्शन
- राम मंदिर के कपाट सुबह मंगला आरती के लिए सुबह 4.30 बजे खुलेंगे.
- सुबह 4.40 बजे तक आरती के बाद मंदिर के कपाट दोबारा बंद कर दिए जाएंगे.
- कपाट बंद होने पर रामलला का शृंगार होगा और फिर सुबह 6.30 बजे शृंगार आरती होगी.
- सुबह 7.00 बजे से भक्तों को रामलला के दर्शन करने का मौका दिया जाएगा.
- रामलाल के दर्शन सुबह 9:00 बजे बालभोग के लिए बंद कर दिए जाएंगे.
- सुबह 9:45 पर दोबारा रामलला के दर्शन शुरू होंगे, जो 11.45 बजे तक चलेंगे.
- दोपहर 11:45 से 12:00 बजे तक रामलला के राजभोग के लिए कपाट बंद रहेंगे.
रात 9 बजे बंद हो जाएगा मंदिर में प्रवेश
नए टाइम टेबल के हिसाब से दोपहर 12 बजे रामलला की भोग आरती के लिए 15 मिनट कपाट बंद रहेंगे. इसके बाद 15 मिनट रामलला दर्शन देंगे और फिर 12.30 बजे वे दोपहर शयन के लिए जाएंगे. दोपहर 1.30 बजे फिर से कपाट खोले जाएंगे और दर्शन शुरू होंगे. शाम 4 बजे फिर से 5 मिनट के लिए कपाट बंद किए जाएंगे. शाम 6.45 बजे भोग आरती के लिए कपाट बंद रहेंगे और 7 बजे संध्या आरती होगी. संध्या आरती के बाद रात 8.30 बजे तक दर्शन होंगे. रात 9 बजे मंदिर में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. 9.15 से 9.30 बजे तक रात्रि भोग लगेगा और मंगला आरती होगी. इसके बाद 9.45 बजे रामलला के रात्रि शयन के लिए कपाट बंद हो जाएंगे, जो अगले दिन सुबह 4.30 बजे खोले जाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.