Ayodhya Ram Mandir: राममंदिर के लिए दो मूर्तियां फाइनल, गर्भगृह में स्थापित की जाएगी 'उत्सव' तो प्रांगण में लगाई जाएगी 'अचल' प्रतिमा

Written By नितिन शर्मा | Updated: Dec 30, 2023, 02:30 PM IST

अयोध्या श्रीराम मंदिर प्रांगण में स्थापित करने के लिए श्रीराम की तीन मूर्तियां बनवाई गई थी. इनमें से दो मूर्तियां फाइनल हो गई है. पहली मूर्ति को उत्सव नाम दिया गया है. इस मूर्ति को मूर्तिकार गणेश भट्ट ने बनाया है. वहीं दूसरी मूर्ति को अचल को सत्यनारायण पांडे ने बनाया है.

डीएनए हिंदी: अयोध्या राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही है. मंदिर भी लगभग बनकर तैयार हो चुका है. अब मंदिर में मूर्ति स्थापित करने के लिए दो मूर्तियां फाइनल कर दी गई है. बताया जा रहा है इनमें एक मूर्ति गर्भ गृह में तो दूसरी मंदिर के प्रांगण में लगाई जाएगी. दोनों मूतियों को अलग अलग नाम दिए गए हैं. इनमें एक मूर्ति  उत्सव और दूसरी अचल है. श्री राम की उत्सव प्रतिमा को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा. वहीं अचल प्रतिमा को मंदिर के प्रांगण में स्थापित किया जाएगा. हालांकि अभी इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इसका जल्द ही ऐलान हो सकता है. 

मंदिर के लिए बनवाई गई थी तीन मूर्तियां

अयोध्या श्रीराम मंदिर प्रांगण में स्थापित करने के लिए श्रीराम की तीन मूर्तियां बनवाई गई थी. इनमें से दो मूर्तियां फाइनल हो गई है. पहली मूर्ति को उत्सव नाम दिया गया है. इस मूर्ति को मूर्तिकार गणेश भट्ट ने बनाया है. वहीं दूसरी मूर्ति को अचल को सत्यनारायण पांडे ने बनाया है. वहीं तीसरी मूति को अरुण योगीराज ने बनाया है. राममंदिर के ट्रस्टी युगपुरुष परमानंद ने बताया कि यह तीनों ही मूर्ति बेहद आकर्षक बनी हैं. मूर्तिकारों ने परिश्रम और लंबे चिंतन के बाद मूर्तियों को आकार दिया है. इनमें से दो मूर्तियों का चयन किया गया है. एक गर्भ गृह में तो दूसरी मंदिर के प्रागण में स्थापित की जाएगी. 

मंदिर में अंदर ही रहेंगी पुरानी प्रतिमाएं

मंदिर में नई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. ऐसे में बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि पुरानी प्रतिमाएं कहा जाएंगी. इस पर मंदिर की तरफ से कहा गया है कि पुरानी मूर्तियां भी मंदिर परिसर में ही रहेंगी. इन्हें यहां से हटाया नहीं जाएगा. पुरानी मूर्तियों का आकार छोटा होने की वजह से यह दूर से दिखाई नहीं देगी. इसी को देखते हुए नई मूर्तियां इनके पास में ही मौजूद रहेंगी, जिससे लोग आसानी से रामलला के दर्शन कर सकें. 

पीएम मोदी करेंगे प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या में राममंदिर का पहला तल लगभर तैयार हो चुका है. इसमें 22 जनवरी को 2024 को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी तेजी से चल रही है. यहां गर्भ गृह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान होंगे. बताया जा रहा है मंदिर में प्राण ​प्रतिष्ठा अनुष्ठान 16 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगा, जो पुरे सप्ताह चलेगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.