Ram Mandir: मकर संक्रांति पर भक्तों के लिए खुलेगा राम मंदिर, 2024 में गर्भगृह में राम लला की मूर्ति होगी स्थापित

Written By ऋतु सिंह | Updated: Oct 26, 2022, 07:46 PM IST

मकर संक्रांति पर भक्तों के लिए खुलेगा राम मंदिर

Ayodhya Ram Mandir: साल 2024 की मकर संक्रांति पर राम लला के दर्शन का मौका भक्तों को मिलेगा. मंदिर का निर्माण कार्य 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है.

डीएनए हिंदी: अगले साल जनवरी में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) राम भक्तों को राम लला का दर्शन का मौका मिलेगा.  गर्भगृह में राम लला की मूर्ति की स्थापना के बाद जनवरी 2024 में अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. 

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि निर्माण कार्य 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है. 392 खंभों और 12 दरवाजों वाले इस मंदिर को बिना लोहे की छड़ों के बनाया जा रहा है. मंदिर भूकंप प्रतिरोधी और 1,000 से अधिक सालों तक चलने के लिए पर्याप्त मजबूत होगा.

12 प्रवेश द्वार और एक राजसी मुख्य प्रवेश द्वार होगा

मंदिर का निर्माण 1,800 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि निर्माण कार्य का 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है.  392 खंभों और 12 दरवाजों वाले इस मंदिर का निर्माण बिना लोहे की छड़ों के किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पत्थरों को जोड़ने के लिए लोहे की जगह तांबे के चिप्स का इस्तेमाल किया जा रहा है.

गर्भगृह में 160 स्तंभ होंगे जबकि पहली मंजिल में 82 होंगे. कुल मिलाकर, संरचना में सागौन की लकड़ी से बने 12 प्रवेश द्वार होंगे, जबकि एक राजसी मुख्य प्रवेश द्वार, 'सिंह द्वार', पहली मंजिल पर होगा.नृत्य', 'रंग' और 'गूढ़' मंडप. मुख्य मंदिर का आयाम 350/250 फीट होगा.

2.7 एकड़ क्षेत्र में फैले मंदिर में लग रहे राजस्थानी ग्रेनाइट 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव पर मंदिर के खुलने के बाद उसके आसपास के पांच किलोमीटर के क्षेत्र में लोगों के आने-जाने के असर का आकलन करने के लिए अध्ययन किया जा रहा है. उन्होंने कहा, वह काम की गति और गुणवत्ता से संतुष्ट हैं. 2.7 एकड़ क्षेत्र में फैले इस मंदिर के निर्माण में राजस्थान से लाए गए ग्रेनाइट पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है. परियोजना प्रबंधक जगदीश अपाले ने कहा कि गर्भगृह का निर्माण इस तरह से किया गया है कि राम नवमी पर सूर्य की किरणें राम लला की प्रतिमा पर पड़े.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर