Magh Purnima:आज माघ पूर्णिमा पर बन रहा 4 दुर्लभ संयोग, इस शुभ मुहूर्त में पूजा करें, मां लक्ष्मी देंगी छप्पड़फाड़ के धन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 05, 2023, 06:52 AM IST

माघ पूर्णिमा पर बन रहे हैं ये 4 दुर्लभ सयोंग

Magh Purnima 2023: आज माघ पूर्णिमा के दिन सर्वार्थसिद्धि सहित इन 4 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है, यहां जानिए क्या है उदया तिथि का महत्व 

डीएनए हिंदी: सनातन धर्म में माघ पूर्णिमा (Magh Purnima) का बहुत ही खास व महत्वपूर्ण माना गया है. वैसे तो शास्त्रों में सभी पूर्णिमाओं का महत्व बताया गया है लेकिन माघ मास (Magh Month Purnima) की पूर्णिमा बहुत ज्यादा फलदायी मानी गई है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन किए गए स्नान (Snan Daan), पूजा-पाठ और दान-पुण्य का विशेष फल प्राप्त होता है.

 माघ पूर्णिमा आज 5 फरवरी (Magh Purnima Date 2023) को है. इस बार माघ पूर्णिमा पर आयुष्मान, सौभाग्य, रवि पुष्य और सर्वार्थसि़द्धि योग का संयोग बन रहा है (Magh Purnima Shubh Yoga). इन शुभ योगों में किया गया कार्य बेहद ही शुभ फलदायी माना जाता है. चलिए जानते हैं इस दिन कब होगा इन 4 शुभ योगों का निर्माण और क्या है इसका महत्व.

माघ पूर्णिमा के दिन बन रहे हैं ये 4 शुभ सयोंग 
 
आयुष्मान योग: 4 फरवरी को दोपहर 01:53 से अगले दिन 5 फरवरी को दोपहर 2.42 बजे तक आयुष्मान योग रहेगा.

रवि पुष्य योग: माघ पूर्णिमा पर यानी रविवार को सुबह 07:10 से दोपहर 12.13 बजे तक रवि पुष्य नक्षत्र होगा. इस समय शुभ कार्यों के लिए उत्तम माना गया है. 

सौभाग्य योग: 5 फरवरी को दोपहर 02.42 से 5 फरवरी तक दोपहर 03.26 बजे तक सौभाग्य योग रहेगा. यह समय पूजा, दान के लिए श्रेष्ठ माना जाता है. 

सर्वार्थसिद्धि योग: 5 फरवरी को सुबह 07.10 से दोपहर 12.13 बजे तक सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा.

यह भी पढ़ें - Ujjain के Mahakal Mandir में महाशिवरात्रि से पहले मनेगी " शिव नवरात्रि", बदलेगा मंदिर के भोग-आरती का समय भी 

उदया तिथि का महत्व

इस बार माघ पूर्णिमा तिथि 4 फरवरी को रात्रि 09.21 से प्रारंभ होकर अगले दिन 5 फरवरी को रात्रि 11.58 बजे तक रहेगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य उदय के समय वाली तिथि को महत्व दिया जाता है और 5 फरवरी को उदयातिथि यानी सूर्योदय के समय पड़ रही है. इसलिए इस दिन ही पूर्णिमा तिथि मनाई जाएगी. इस दिन सुबह सूर्योदय से पहले 5.27 से 6.18 बजे तक स्नान का शुभ मुहूर्त है. लेकिन इस बार पूर्णिमा तिथि दिनभर होने से सुबह से शाम तक स्नान करना शुभदायी साबित होगा. 

यह भी पढ़ें - कमजोर स्थिति में है राहु-केतु तो पैर में बांधे काला धागा, जान लें इसे बांधने के नियम

इन 4 शुभ योगों पर जरूर करें देवी लक्ष्मी की पूजा

माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन नदी स्नान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. इस बार पूर्णिमा तिथि पर आयुष्मान, सौभाग्य, रवि पुष्य और सर्वार्थसिद्धि योग का निर्माण हो रहा है, इसलिए पूर्णिमा तिथि का महत्व और भी बढ़ गया है. इन शुभ संयोगों में पूजा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख समृद्धि बढ़ती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Laxmi Puja Magh Purnima 2023 Magh Purnima 2023 Date And Time Magh Purnima Shubh Yoga Magh Purnima Snan Daan