डीएनए हिंदी: (Unique Baby Boy Names On Rishi Muni) बच्चे का जन्म होने के बाद मां बाप से लेकर परिवार के लोग उसे एक अच्छा नाम देने की खोज शुरू कर देते हैं. यह सबसे जरूरी भी है क्योंकि इसी नाम से बच्चे की जीवन भर पहचान होगी. वहीं शास्त्रों में माना जाता है कि बच्चे के नाम का असर उसके स्वभाव से लेकर जीवनकाल पर भी पड़ता है. ऐसे में ज्यादातर माता पिता बच्चे का नाम ज्ञानी पुरुषों पर रखना चाहते हैं, जिसका असर बच्चे पर भी पड़े. बच्चा भी योग्य, समझदार हो.
Baby Names: बच्चे को देना चाहते हैं वेदों-पुराणों से जुड़ा नाम, इस लिस्ट से चुनें बेटे-बेटी के संस्कारी नाम
आप हिंदू पुराणों में प्रसिद्ध ऋषियों के नाम पर भी अपने बेटे का नाम रख सकते हैं. ये सभी नाम हिंदू धर्म के प्रसिद्ध ऋषियों के नाम है. इस नाम की लिस्ट से अपनी पसंद का नाम (Baby Names) चुन सकते हैं.
अगस्त्य
अगस्त्य बहुत ही अलग और यूनिक नामों में से एक है. यह नाम के ऋषि महार्षि अगस्त्य भगवान श्री राम के पिता राजा दशरथ के राजगुरु थे. महार्षि अगस्त्य को सप्तर्षियों में प्रमुख स्थान दिया गया है.
Unique Baby Names: बेबी के लिए चाहिए अलग हट के नाम तो अपने फेवरेट सीजन से चुनें, यूनिक नेमलिस्ट ये रही
कश्यप
महार्षि कश्यप ऋषि मुनियों में सबसे उच्च माने जाते थे. महार्षि कश्यप धर्म नीति के अनुसार चलने वाले महान ऋषियों में से एक थे. इनके नाम पर आप बच्चे का नाम कश्यप रख सकते हैं. यह नाम यूनिक होने के साथ ही इसका प्रभाव भी बहुत बेहतर हो सकता है.
पुलस्त्य
वेद पुराणों में ऋषि पुलस्त्य को भगवान ब्रह्रमा का मानस पुत्र कहा गया है. ऋषी पुलस्त्य ज्ञानी, तपस्वी और दैवीय शक्तियों के स्वामी थे. उनके नाम पर बच्चे का नाम पुलस्त्य यूनिक होने के साथ ही प्रभाव शाली होगा.
अत्रि
महार्षि अत्रि सात वैदिक ऋषियों में से एक हैं. ये ब्राह्मा जी के सात वैदिक पुत्रों में से एक थे. बच्चे के लिए अ से शुरू होने वाला अत्रि नाम भी रख सकते हैं. यह अलग होने के साथ ही प्रभावशाली नामों में से एक है.
Baby's Name List: अपने नन्हें बच्चे के लिए ढूंढ रहे हैं कोई मॉडर्न, ट्रेंडी और मीनिंगफुल नाम तो ये देखें लिस्ट
वशिष्ठ
हिंदू धर्म के अनुसार, बेटे का नाम वशिष्ठ रख सकते हैं. ऋषि वशिष्ठ राजा दशरथ के राजकुल गुरु थे. वैदिक काल के प्रसिद्ध ऋषियों में से एक और ज्ञानी ध्यानी थे.
वेद या व्यास
महार्षि वेद व्यास ने महाभारत लिखी थी. वे बहुत ही ज्ञानी ऋषियों में से एक थे. उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता, 18 पुराण की रचना की थी. बच्चे का नाम वेद या व्यास रख सकते हैं. दोनों ही नाम यूनिक और माॅर्डन भी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर