डीएनए हिंदी : 7 जून को मंगलवार है. यह इस साल का चौथा बुढवा मंगल है. बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल ज्येष्ठ मास के मंगलवार को कहते हैं. ज्येष्ठ मास की आखिरी तारीख को पांचवा बड़ा मंगल होगा. इस मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा सुबह और शाम के समय करना फलदायी माना जाता है.
इस दिन आप सूर्योदय के बाद और शाम को सूर्यास्त के बाद हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं. वैसे पूरे दिन में सूर्यास्त के बाद ही पूजा का शुभ मुहूर्त होता है. इस दिन पूजा करने से गुप्त मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.
पात्र में जल भरकर हनुमान की आराधना करें
मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में गुड़ व चने का प्रसाद चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है. यदि कोई व्यक्ति शारीरिक तौर पर पीड़ित है तो उसे मंगलवार के दिन एक पात्र में जल भरकर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने रखना चाहिए.
उन्हें मारुत नंदन, बजरंगबली, हनुमान जी, संकट मोचन, पवनसुत आदि नामों से जाना जाता है. शास्त्रों में निहित है कि महज हनुमान जी का सुमरन करने से सभी संकट और दुख दूर हो जाते हैं. ज्योतिषों की मानें तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा और व्रत करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. साथ ही सूर्य मजबूत होता है.
गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
आज सायंकाल नदी के किनारे बटवृक्ष के पत्ते पर सात बताशा को अलग-अलग रखकर उसे सिंदूर अथवा रोली से तिलक करें और और सभी के सामने मिट्टी का दीपक जलायें और अपनी मनोकामना का स्मरण करे. अंत में इन सभी सामग्रियों को नदी में प्रवाहित कर दें.
Niti Shatakam of Bhartrihari: किसी देश में पढ़े लिखे गरीब हों तो वह वहांं के शासक का दुर्भाग्य है
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.