Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ माह चल रहा है इस महीने में पड़ने वाले मंगलवार का विश्ष महत्व होता है. ज्येष्ट माह के मंगल को बड़ा मंगल और बुढ़वा मंगल के रूप में मनाया जाता है. इस दिन हनुमान जी की पूजा से सभी संकटों से मुक्ति मिलती है. आज 11 जून को ज्येष्ठ माह का तीसरा बड़ मंगल है. आज कई शुभ योगों (Bada Mangal Shubh Yog) का निर्माण भी हो रहा है ऐसे में यह दिन और खास रहेगा. चलिए आपको बड़ा मंगल पूजा विधि (Bada Mangal Puja Vidhi) के बारे में बताते हैं.
बड़ा मंगल 2024 शुभ योग
आज तीसरे बड़े मंगल पर सुबह 5ः23 से लेकर 11ः39 तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा. पूजा-पाठ और शुभ कार्यों के लिए यह योग शुभ उत्तम माना जाता है. वहीं, सुबह 11ः39 से अगले दिन सुबह 5ः23 तक रवि योग रहेगा. इस योग में कार्य करने से सभी कार्यों में सफलता और समृद्धि मिलती है.
कनेर के फूलों का ये छोटा सा उपाय खोल देगा आपकी किस्मत, आजमाते ही प्रसन्न हो जाएंगे शनिदेव
बड़ा मंगल पूजा विधि
- बड़ा मंगल के दिन सुबह उठकर स्नान करें और व्रत रखना है तो व्रत रखने का संकल्प लें. हनुमान जी को लाल रंग का चोला चढ़ाएं.
- हनुमान जी की पूजा करें और उनके समक्ष दीपक जलाएं. बूंदी के लड्डूओं का भोग लगाएं.
- तुलसी और गुलाब के फूलों की माला चढ़ाएं. घर में पूजा सम्पन्न करने के बाद हनुमान मंदिर जाकर बजरंगबली का आशीर्वाद लें.
- 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें और पूजा करने के दौरान 'ॐ हं हनुमते नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें.
- विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करने के बाद श्रद्धा भाव से हनुमान जी की आरती करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.