Bageshwar Dham: कल से दिल्ली में कथा सुनाएंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, जानिए किस जगह लगेगी बाबा बागेश्वर की अर्जी

Written By नितिन शर्मा | Updated: Jul 05, 2023, 10:16 AM IST

आज पंडित धीरेंद्र शास्त्री छतरपुर से दिल्ली आएंगे. इसके अगले ही दिन यहां हनुमंत कथा के साथ बागेश्वर सरकार का दरबार लगाया जाएगा. 

डीएनए हिंदी: (Bageshwar Baba Katha In Delhi) बागेश्वर पिठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री जन्मदिन के अगले ही दिन यानी आज दिल्ली पहुंचेंगे. यहां आईपी एक्सटेंशन में बागेश्वर बाबा की कथा का आयोजन हो रहा है. इसे देखते हुए सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है. वहीं पंडाल में बाबा की कथा सुनने और उनके दर्शन के लिए करीब एक लाख लाखों के पहुंचने की संभावना है. इसी के बाद ग्रेटर नोएडा में बाबा अर्जी लगाएंगे. यहां 12 जुलाई को पंडित धीरेंद्र शास्त्री लोगों की मन की बात जानेंगे. 

पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में बाबा बागेश्वर का दरबार तैयार हो गया है. सिक्योरिटी को देखते हुए दिल्ली पुलिस के करीब 1500 जवान लगाएं गए हैं. पंडाल में करीब 1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के साथ निगरानी और व्यवस्था में मदद के लिए 2000 वॉलिंटियर्स लगाए गए हैं. कथा की शुरुआत कलश यात्रा के बाद होगी. बागेश्वर में चल रहे पांच दिवसीय गुरु महोत्सव का अंतिम दिन है. इसी के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री शाम तक दिल्ली पहुंच जाएंगे. 

सपने में मरे हुए लोगों का दिखना देता है कई संकेत, जानें इन सपनों का अर्थ, शुभ या अशुभ

हनुमंत कथा के साथ लगेगा दिव्य दरबार

बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री गुरुवार 6 जुलाई से हनुमंत कथा सुनाना शुरू करेंगे. इसके अगले ही दिन यहां दिव्य दरबार लगाया जाएगा. यहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री अर्जी लगाकर लोगों के मन की जानेंगे. यहां तीन दिनों की कथा के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ग्रेटर नोएडा जाएंगे.

10 जुलाई से ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में लगेगा दरबार 

दिल्ली से कथा समापन के बाद बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में कथा सुनाएंगे. उनकी इस कथा में करीब 20 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. करीब 200 बीघा में पंडाल लगाया गया है. 9 जुलाई को सवा लाख महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होगी. इसमें धीरेंद्र शास्त्री भी पहुंच जाएंगे. इसके के अगले दिन से कथा वाचन और फिर दिव्य दरबार लगाया जाएगा. यहां बाबा सबकी अर्जी लगाकर लोगों के मन की बात सुनाएंगे. बाबा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने भी तैयारी कर ली है. सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए करीब 1200 पुलिसकर्मी और 2000 सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे.  

Bageshwar Dham: आज 27 साल के हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री, जन्मदिन के अवसर पर लाखों की संख्या में पहुंचे बागेश्वर के भक्त

17 तारीख तक रहेंगे धीरेंद्र शास्त्री, लगातार चलेगा भंडारा

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा, दिव्य दरबार और भजन किर्तन का समापन 17 जुलाई को होगा. इन 7 दिनों तक यहां लगातार 10 से 12 लाख लोगों के लि भंडारा और रहने की व्यवस्था भी की जाएगी.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.