Bageshwar Dham Mandir: बागेश्वर धाम मंदिर में अर्जी मंजूर होने पर बजरंबली देते हैं ये खास संकेत, जानिए कैसे चलता है पता

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 31, 2023, 02:39 PM IST

बागेश्वर धाम मंदिर

Bageshwar Dham Mandir: बागेश्वर धाम मंदिर में हनुमान जी बालाजी के रूप में विराजमान हैं. यहां पर अर्जी लगाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के गढ़ा गांव में स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) इस समय खूब चर्चा में है. यह मंदिर इन दिनों यहां के प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) के कारण चर्चा में है. यहां पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगता है जो भक्तों को उनकी समस्या के समाधान के बारे में बताते हैं.

बागेश्वर धाम मंदिर (Bageshwar Dham Mandir) से जुड़ी मान्यताएं और रहस्य है. वैसे तो सभी मंदिरों में भक्त अपनी भगवान के दर्शन और मनोकामना पूर्ति के लिए जाते हैं लेकिन यहां पर अर्जी लगाने का तरीका कुछ अलग है. बागेश्वर धाम मंदिर में हनुमान जी (Hanuman Ji) बालाजी के रूप में विराजमान हैं. बालाजी के सामने अर्जी लगाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यहां अलग-अलग रंगों के कपड़े में नारियल अर्पित कर मनोकामनाएं पूरी होने की अर्जी लगाई जाती है. तो चलिए इस मंदिर से जुड़े इस दिलचस्प किस्सें के बारे में जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham Sarkar धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जानिए कैसे जान लेते हैं मन की बात, कुछ यूं खोला था खुद ही राज

अनोखे तरीके से बालाजी सुनते हैं भक्तों की अर्जी
बागेश्वर धाम मंदिर में भक्त अपनी मनोकामना की अर्जी एक कागज पर लिखकर करते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से मनोकामना जल्दी पूरी होती है. यहां पर अर्जी लगाने के लिए आपको एक कागज पर अपनी मनोकामना लिखनी होती है और फिर उसे नारियल पर रखकर कपड़े में बांधकर चढ़ाना होता है. कपड़े के रंग का इस्तेमाल अर्जी के अनुसार किया जाता है. 

- लाल रंग के कपड़े में लगाते हैं ये अर्जी
नौकरी, प्रॉपर्टी, कोर्ट कचहरी से जुड़ी समस्याओं के लिए अर्जी लिखकर लाल कपड़े में नारियल के साथ समर्पित करनी चाहिए. 
- पीले रंग के कपड़े में लगाते हैं ये अर्जी
परिवार में किसी की शादी कराने से संबंधित अर्जी के लिए पीले कपड़े में नारियल बांधकर समर्पित करना चाहिए. अगर आपकी शादी में समस्या आ रही है या रिश्ते नहीं आ रहे हैं तो जल्द ही आपकी समस्या दूर होगी. 
- काले रंग के कपड़े में लगाते हैं ये अर्जी
अगर आपको भूत प्रेत बाधा और जातक संबंधी समस्या है तो आपको काले रंग के कपड़े में नारियल चढ़ाकर अर्जी लगानी चाहिए. 

यह भी पढ़ें - Bageshwar Dham Sarkar धीरेंद्र शास्त्री की ये रही पूरी कुंडली, सिद्धियाें से लेकर बंगाल कनेक्शन तक जान लें सब-कुछ

घर बैठे भी लगा सकते हैं अर्जी
आप घर बैठे भी बागेश्वर धाम मंदिर में अपनी मनोकामना की अर्जी लगा सकते हैं इसके लिए आपको घर में ही नारियल को कपड़े में बांधकर घर के पूजा स्थल की जगह पर रखना है. आपको "ओम बागेश्वराय नमः" मंत्र का जाप करना है. हालांकि आपको मनोकामना पूरी होने के बाद बागेश्वर धाम के दर्शन करने चाहिए. 

सपने में मिलते हैं संकेत
मान्यता है कि बागेश्वर धाम मंदिर में अर्जी लगाने के बाद भक्त को सपने में बालाजी संकेत देते हैं. अर्जी लगाने के बाद व्यक्ति को सपने में बंदर दिखाई देते हैं. अगर आपको अर्जी लगाने के बाद एक दिन सपने में बंदर दिखाई देता है तो आपकी अर्जी बालाजी तक पहुंच चुकी है. यदि आपको दो दिन तक बंदर दिखाई देते हैं तो आपकी अर्जी स्वीकार हो चुकी है. हालांकि कई बार अर्जी लगाने वाले की बजाय उसके परिवार वालों को सपने में बंदर दिखाई देते हैं. 

यह भी पढ़ें - चमत्कार नहीं तो कौनसी ट्रिक आजमाते हैं धीरेंद्र शास्त्री, सुहानी शाह भी कैसे बता देती हैं "मन की बात

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Bageshwar Dham Mandir Pandit Dhirendra Shastri Bageshwar Dham