डीएनए हिंदी: बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों खास सुर्खियों में हैं. उनके हर कार्यक्रम लाखों लोगों की भीड़ लगती है. देश के साथ ही विदेशों में भी उनके भक्त मौजूद हैं. अब लड़कियों में भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का क्रेज देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में एक एमबीबीएस की छात्रा ने बाबा से शादी करने इच्छा जाहिर की है. छात्रा ने अपनी इच्छा पूर्ति के लिए गंगोत्री धाम से सिर पर गंगाजल लेकर बागेश्वर धाम के लिए पदयात्रा शुरू कर दी है. छात्रा के पिता और भाई भी उसके साथ पदयात्रा कर रहे हैं.
Mangal Dosh Upay: मंगल दोष के कारण विवाह में होती है देरी, शादी के बाद भी झेलने पड़ते हैं कष्ट, इन उपायों से करें समाधान
दरअसल, बाबा धीरेंद्र शास्त्री से विवाह की कामना लेकर आ रही एमबीबीएस छात्रा शिवरंजनी तिवारी हैं. वह धीरेंद्र शास्त्री ये विवाह करना चाहती हैं. शिवरंजनी ने पदयात्रा शुरू करते हुए चित्रकूट स्थित संतोष अखाड़ा पहुंचकर साधू संतों का आशीर्वाद लिया. उन्होंने यहां भजन आरती भी की और आगे का पथ तय करने के लिए चल पड़ी हैं.
धीरेंद्र शास्त्री से करना चाहती हैं मनोकामना
शिवरंजीन तिवारी सिर पर गंगाजल का कलश लेकर पद यात्रा करते हुए चित्रकुट से बागेश्वर धाम के लिए निकल चुकी हैं. उन्होंने कहा कि मैं बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पास जा रही हूं. हालांकि उन्होंने शादी को बात खुलकर नहीं की, लेकिन बातों में उन्होंने कहा कि मैंने धीरेंद्र शास्त्री को अपना प्राणनाथ मान लिया है. मनोकामना पूर्ति के लिए बागेश्वर धाम जा रही हूं.
धीरेंद्र शास्त्री के सामने रखेंगी अपनी इच्छा
शिवरंजनी का कहना है कि वह 16 तारीख को बागेश्वर धाम पहुंचेगी. यहां पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समक्ष की अपने मन की बात रखेंगी. उन्होंने कहा कि सभी को उसी दिन पता चल जाएगा कि मैं ये पदयात्रा क्यों कर रही हूं. पदयात्रा में शिवरंजनी अकेले नहीं हैं. उनके साथ उनके पिता और भाई भी शामिल है. पहले पिता और भाई के आशीर्वाद के बाद ही छात्रा ने यात्रा शुरू की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर