Bageshwar Dham: गरीब के पास इलाज के लिए नहीं थे पैसे, धीरेंद्र शास्त्री ने पता लगते ही किया ऐसा काम, तालियों से गूंज उठा दरबार

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 26, 2023, 03:40 PM IST

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री.

बाबा बागेश्वर ने अर्जी लगाकर नेत्रहीन लड़के को बुलाया. उसकी बुजुर्ग मां ने इलाज में असमर्थता जताई. इस पर बाबा बागेश्वर ने उनकी मदद कर लोगों का दिल जीत लिया. 

डीएनए हिंदी: (Bageshwar Dham) बागेश्वर बाबा पंडित धीरेद्र शास्त्री का दरबार पहली बार पश्चिम निमाड़ के बड़वानी जिले में लगा. यहां भक्तों में बाबा की दिवानीगी काफी ज्यादा देखने को मिली. बारिश में भी लाखों भक्त दरबार में हाथ जोड़े बैठे रहे. इसबीच रात ग्यारह बजे धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार शुरू हुआ. बाबा ने अर्जी लगाई तो कई के मनों का राज खोल दिया. 

दरअसल बागेश्वर बाबा का दरबार शाम बजे लगना था, लेकिन बारिश की वजह से यह दिव्य दरबार रात ग्यारह बजे लगाया गया. भक्तों भी बारिश के बीच पंडाल में बैठे रहे. इसी श्रद्रधा को देखते हुए बाबा बागेश्वर ने रात करीब साढ़े बारह बजे तक दरबार लगाया. इस दरबार में अर्जियां लगनी शुरू हुई तो कई लोग बाबा के मंच पर पहुंचे. यहां बाबा ने सभी के दिल की बात बताई और समाधान भी किया. 

शनिवार को इन मंत्रों का करें जाप, मिलेगी सभी कष्टों से मुक्ति, दूर होंगे शनि दोष

आंखों के इलाज का उठाया बिड़ा

अर्जियों के बीच पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सांसद गजेंद्र पटेल से कहा कि आप भीड़ में से किसी को भी बुला लो. मैंने उसकी पर्ची पहले से बनाकर रखी हुई है. इस पर सांसद ने एक महिला बुजुर्ग बुलाया. महिला अपने नेत्रहीन बेटे को लेकर मंच पर पहुंची. बाबा ने उसे देखते ही उसकी बीमारी के बारें में बताया दिया. साथ ही उसे कहा कि चेन्नई के शिव नेत्र अस्पताल में उसके बेटे की आंखों का इलाज हो जाएगा. महिला ने कहा कि उसके पास आने जाने का किराया नहीं है. 

Shani Pradosh Vrat 2023: इस व्रत से प्रसन्न होते हैं भगवान शिव, जानें आषाढ़ मास के अंतिम प्रदोष व्रत की तिथि, मुहूर्त और महत्व

बाबा ने ऐसे की इलाज में मदद

बुजुर्ग महिला की बात सुनते ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सांसद और प्रदेश के पुशपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल से कहा कि जेब रखे नगद पैसे महिला को दे दो. सांसद ने भी तुरंत पैसे निकालकर बुजुर्ग महिला को दे दिए. साथ ही पूछा कि इन पैसों में आने जाने का इंतजाम हो जाएगा. यह सुनते लोगों ने खूब तालियां बजाई. हर कोई बाबा के बखान में लग गया. साथ ही लोगों ने बाबा बागेश्वर के जयकारे लगाएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.