डीएनए हिंदीः बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रवचन के दौरान अधिकतर ही कुछ न कुछ प्रसंग सुनाते रहते हैं. लेकिन उनका एक प्रसंग सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा हैं. असल में इस बार बाबा ने रावण के साथ हुई टेलीफोनिंग कॉल का किस्सा सुनाया था.
महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस वीडियो में रावण से बात करने का किस्सा शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी है. बुंदेलखंडी में बाबा ने रावण से जो सवाल किया और रावण ने जो जवाब दिया वह भी कम मजेदार नहीं है.
.
बाबा की रावण से क्या बात हुई?
बागेश्वर धाम सरकार के महाराज ने कहा, 'एक बार हमारी रावण से बात हुई फोन पर. अब ये मत पूछना कि नंबर क्या था, हुई तो हुई. हमने कहा क्यों दशानन जी, माय डियर कैसे हो? उन्होंने कहा- हेलो...बागेश्वार वाले बोल रहे हो? हमने कहा हां जी, कैसे हो? हमने बुंदेली में बात की और रावण ने भी हमसे बुंदेली में बात की. रावण ने कहा- ठीक है भैया. हद तो या हो गई कि साउंड में फटर-फटर होगो. हमने कहा भाई साहब 10 मुंह से बोल रहे हो का.' 9 मुंह को लॉक कर एक से बतियाओ. अब आगे की कहानी आप वीडियो से ही सुन लें.....
जब रावण से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की फोन पर बातचीत हुई. बागेश्वर वाले बाबा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है. आप भी इस प्रसंग का आनंद लें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर