Bageshwar Dham Sarkar जब ट्रेन में बिना टिकट पड़े गए थे, फाइन देने की जगह टीटी से ही ले आए थे 11 सौ रुपये 

Written By ऋतु सिंह | Updated: Feb 13, 2023, 01:35 PM IST

Bageshwar Dham Sarkar

पंडित धीरेंद्र शास्त्री अकसर ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, हाल में ही उन्होंने बताया कि वह बिना टिकट ट्रेन में पकड़े गए थे.

डीएनए हिंदी ः बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री कई बार ऐसा बोल जाते हैं जिससे कभी संत समाज नाराज हो जाता है तो कभी कोई उन्हें जान से मारने की धमकी दे देता है. कभी वह किसी के चेतावनी देते तो कभी किसी के मसलने की खुद धमकी दे बैठते हैं, लेकिन इसबार वह एक अलग ही वाक्ये को लेकर चर्चा में हैं. 

दरअसल पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुद ही अपना एक वाक्या सुनाया था कि वह एक बार बिना टिकट ट्रे़न में पकड़े गए थे. टीटी ने जब उनको पकड़ा तो वह फाइन भरने की जगह उससे ही 11 सौ रूपये वसूल लाए थे. कैसे, चलिए जानें.

Bageshwar Dham Sarkar की जान लें कितनी है कमाई, धीरेंद्र शास्त्री ने खुद दिया 'संपत्ति' का ब्यौरा  

पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक टीवी शो में बिना टिकट का किस्सा सुनाते हुए बताया था कि जब वह पकड़े गए तो टीटी को उसके पिता का नाम बता कर कई ऐसी बातें की वह उनका मुरीद हो गया और फाइन लेने की जगह खुश होकर खुद ही 11 सौ रूपये पकड़ा दिया. कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह सब वह अपने ईष्ट देव के आशीर्वाद से किए. उनका कहना था कि यह सब वह अपने वाईवाई के दम पर किए और टीटी के बाप का नाम बताकर खुद ही रूपये ले कर आ गए. 

Bageshwar Dham Sarkar धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जानिए कैसे जान लेते हैं मन की बात, कुछ यूं खोला था खुद ही राज

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा की उनके ऊपर हनुमान जी की कृपा हो गई और वह जो कुछ कहते हैं सच हो जाता है. उन्होंने कहा कि वो कोई भगवान नहीं हैं बल्कि एक आम इंसान है. उनके ऊपर बस बरजंग बली की कृपा है.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.