देवभूमी से Bageshwar Dham Sarkar धीरेंद्र शास्त्री की चेतावनी- 'कायदे में रहें...

Written By ऋतु सिंह | Updated: Jan 29, 2023, 08:31 AM IST

Bageshwar Dham Sarkar धीरेंद्र शास्त्री की विरोधियों को कड़ी चेतावनी

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने देवभूमि उत्तराखंड से वीडियो जारी कर चेतावनी दी है कि, 'कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे.

डीएनए हिंदीः बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों उत्तराखंड में साधु-संयासियों को प्रयागराज में 2 फरवरी को अपने दरबार में शामिल होने के लिए न्योता देने के लिए देवभूमी की यात्रा पर हैं. यहीं से उन्होंने अपने विरोधियों पर निशाना साधा है और चेतावनी भरे अंदाज में कायदे से रहने पर फायदे में रहने की बात कह डाली हैं. 

कथावाचक  पंडित धीरेंद्र शास्त्री के तेवर गर्म है और वह ऐलान कर चुके हैं कि अपनी अंतिम सांस तक घर वापसी कराते रहेंगे. अब धीरेंद्र शास्त्री ने विरोधियों को कायदे से रहने की बात कह कर और आग में घी डाल दिया है.  पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उत्तराखंड से वीडियो जारी कर कहा कि कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे.

Bageshwar Dham Sarkar धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जानिए कैसे जान लेते हैं मन की बात, कुछ यूं खोला था खुद ही राज

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के मन की बात पढ़ने को लेकर हिंदू मेंटालिस्ट सुहानी शाह ने अलग की मोर्चा खोला हुआ है, वहीं धर्मांतरण कर चुके हिंदुओं की घर वापसी से मुस्लिम धर्मगुरु भी बागेश्वर धाम को निशाने पर भी आ गए हैं. मुस्लिम धर्मगुरुओं के निशाने पर आ चुके हैं. उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की है.

उन्होंने उत्तराखंड से वीडियो जारी कर कहा कि कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि वो उत्तराखंड में तीन दिनों तक रहेंगे. प्रयागराज में 2 फरवरी को उनका दरबार है. इस दरबार के लिए साधु-संतों को न्योता देने के लिए वो उत्तराखंड पहुंचे हैं. 

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ये वही उत्तराखंड है, जहां जोशीमठ में कुदरत का प्रकोप सैकड़ों घरों में दरार पैदा कर रहा है. जमीन धंस रही है. लोग घर छोड़कर जा चुके हैं. बता दें कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बाबा को जोशीमठ में चमत्कार दिखाने की चुनौती दी थी. 
हालांकि, उत्तराखंड से वीडियो जारी करने वाले धीरेंद्र शास्त्री ने जोशीमठ का जिक्र नहीं किया. धीरेंद्र शास्त्री  ने कैसे कायदे और कैसे फायदे की बात की ये तो उनके विरोधी ही समझ सकेंगे लेकिन एक चीज पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बता दी की वह  सनातन धर्म का झंडा गाड़े रहेंगे. 
उनकी चेतावनी कहीं न कहीं नागपुर की अंधविश्वास निर्मूलन समिति के लोगों के लिए लग रही है. कही जा रही है, बता दें कि समिति की शिकायत पर धीरेंद्र शास्त्री को पुलिस ने क्लीनचिट दे दी है, रही बात कायदे से रहने की बात  धर्मांतरण को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं के लिए कही गई लगती है.

 जब बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने रावण से फोन पर पूछा ये सवाल, सुनकर चकरा जाएगा माथा

बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री भारत में नफरत फैला रहे हैं. उनका आरोप है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने ओपन कार्यक्रमों में इस्लाम धर्म को कमजोर करने की साजिश रच रह हैं और उसका मजाक बना रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि धीरेंद्र शास्त्री अब तक 328 पुरुष और महिलाओं का धर्मांतरण करवा चुके हैं. उन्होंने खुद कहा कि बहुत से टोपी वालों का भी हम धर्म बदल देंगे. इस तरह बहुत सारे उनके भाषण है, जिसमें धर्मांतरण की बात करते हैं.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.